हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पंचायती राज मंत्री से मिला पंचायत सचिव, चौकीदार ग्राम सेवक संघ, रेगुलर करने की उठाई मांग - Panchayati raj Minister

चुराह विधानसभा क्षेत्र के पंचायत सेक्रेट्री और सहायक सचिव चौकीदार सहित ग्राम सेवक संघ प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश के पशुपालन एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर से मुलाकात की.

Secretry and other meet Panchayati Raj Minister virendra kanwar

By

Published : Jul 12, 2019, 12:40 PM IST

चंबा: पंचायती राज विभाग में सेवाएं देने वाले पंचायत सेक्रेट्री और सहायक सचिव चौकीदार सहित ग्राम सेवक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को प्रदेश के पशुपालन एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर से मुलाकात की. इस दौरान में प्रतिनिधि मंडल ने अपनी मांगे मंत्री के सामने रखी.

प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि पिछले काफी समय से वे सेवाएं दें रहे हैं लेकिन अभी तक पंचायती राज विभाग का कर्मचारी घोषित नहीं हो सके हैं. अभी भी हमें जिला परिषद के तहत कर्मचारी माना जाता हैं. वे चाहते हैं की उन्हें पंचायती राज विभाग का कर्मचारी घोषित किया जाए और उनके आरएंडपी रुल लागू हो ताकि उन्हें सरकारी सुविधाओं को पूरा लाभ मिल सके. इसके अलावा चौकीदार और ग्राम सेवक को भी इसी तरह की सुविधाएं मिले.

वीडियो.

वहीं, दूसरी ओर प्रतिनिधि मंडल की मांगों पर प्रतिक्रिया देते हुए पशुपालन एव पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि उन्हें रेगुलर कर दिया गया है और उनकी अन्य मागों को जल्द पूरा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details