हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चंबा DC ने आयोजित की प्रेस वार्ता, दी ये जानकारी

चंबा में शुक्रवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है. इसी बीच डीसी विवेक भाटिया ने कहा कि कोरोना के बढ़ रहे मामलों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा वॉर्ड और बाजार को सील किया गया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बाजार को जल्द ही खोल दिया जाएगा, ताकि व्यापारियों को आर्थिक नुकसान ना हो.

press conference organized by dc vivek bhatia
चंबा

By

Published : Aug 14, 2020, 7:35 PM IST

चंबा: डीसी विवेक भाटिया की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इसी बीच डीसी ने बताया कि कोरोना के मामले सामने आने के बाद जिला के आठ वॉर्डों सहित बाजार को सील कर दिया गया है. हालांकि उन्होंने बाजार को जल्द खोलने की बात भी कही है ताकि व्यापारियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े.

डीसी ने बताया कि जिला में कोरोना के बढ़ रहे मामले चिंता का विषय हैं. सावधानी को देखते हुए 8 वॉर्डों सहित बाजार को सील किया गया है. उन्होंने कहा कि बाजार को बंद करने का मकसद जिला प्रशासन का नहीं था, लेकिन संक्रमण को रोकने के लिए ये फैसला लिया गया. साथ ही कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा ज्यादा टेस्टिंग किए जाने पर कोविड-19 के केस सामने आ रहे हैं.

वीडियो

विवेक भाटिया ने बताया कि क्षेत्र में बाजार को जल्द ही खोल दिया जाएगा, ताकि व्यापारियों को आर्थिक नुकसान ना हो. उन्होंने कहा कि कोरोना को फैलने से रोकने और संक्रमण को कम करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा उचित कदम उठाए जाएंगे.

बता दें कि पिछले 4 दिनों से चंबा बाजार पूरी तरह से सील है, क्योंकि कोरोना के लगातार मामले सामने आ रहे हैं, जिसके चलते प्रशासन ने ये फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में एग्जाम के लिए तैयार शिक्षा विभाग, हर कॉलेज कैंपस किए जा रहे हैं सेनिटाइज

ABOUT THE AUTHOR

...view details