हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा-सलूणी सड़क पर खाई में गिरी कार, 1 की मौत 1 घायल

चंबा सलूणी मुख्य सड़क पर सुंडला जीरो प्वाइंट के समीप कार के अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. कार में सवार राजेश कुमार निवासी लड़ोग और जसवंत सिंह निवासी गांव पलेही घायल हो गए. पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर आईपीसी की धारा 279, 337 व 304ए के तहत मामला दर्ज लिया है.

कार हादसा
कार हादसा

By

Published : Oct 31, 2020, 2:34 PM IST

चंबा:चंबा-सलूणी मुख्य सड़क पर सुंडला जीरो प्वाइंट के समीप कार के अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. कार में दो लोग सवार थे. घायल का मेडिकल कॉलेज चंबा में उपचार चल रहा है. पुलिस ने शव का मेडिकल कॉलेज चंबा में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है. सुरंगानी से लड़ोग की ओर आ रही कार सुंडला जीरो प्वाइंट के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी. कार में सवार राजेश कुमार निवासी लड़ोग और जसवंत सिंह निवासी गांव पलेही घायल हो गए.

कार को गिरने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा भेजा और पुलिस को सूचित किया. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल राजेश कुमार ने मेडिकल कॉलेज चंबा में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

सुरंगानी पुलिस थाने की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद मेडिकल कॉलेज पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर आईपीसी की धारा 279, 337 व 304ए के तहत मामला दर्ज लिया है.

एसपी चंबा अरूल कुमार ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि किहार पुलिस थाना में मामला दर्ज कर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है. उन्होंने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है.

पढ़ें:परिवार से मनमुटाव होने पर युवक ने उठाया खौफनाक कदम, गंवाई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details