हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मुकेश अग्निहोत्री का भाजपा पर तंज, बोले- इस बार रिवाज नहीं सरकार बदलेगी जनता

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 ( Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर गतिविधियां तेज कर दी है. पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार बैठकें कर आगामी रणनीति तैयार करने में जुट गए हैं. वहीं, मंगलवार को चंबा जिले में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश की जयराम सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरजोगारी (unemployment in Himachal) चरम पर है, खनन माफियाओं पर कोई लगाम नहीं है लेकिन हैरानी की बात यह है कि सरकार कुछ नहीं कर रही है.

Mukesh Agnihotri accused Jairam Government
जयराम सरकार पर मुकेश अग्निहोत्री का आरोप

By

Published : Jul 5, 2022, 3:23 PM IST

Updated : Jul 5, 2022, 8:35 PM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने चंबा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जयराम सरकार पर जमकर हमला (Mukesh Agnihotri attacks on jairam government ) बोला. मुकेश अग्गिहोत्री ने बताया कि जयराम सरकार के कार्यकाल को निराशा जनक बताया. उन्होंने भलेई में कहा कि जिस सरकार में नौकरियां (unemployment in Himachal) नहीं हैं, वो सरकार क्या कार्य कर रही है. मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार के साढ़े चार साल को नकारते हुए कहा कि इन 4 सालों में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है.

इसके साथ ही नेता प्रतिपक्षा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'प्रदेश में खनन माफिया अपनी चांदी कूट रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वन माफिया और रेत माफियाओं पर मुख्यमंत्री लगाम लगाने में नाकाम साबित हुए हैं. वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री कहते हैं कि इस बार हिमाचल में सरकार नहीं रिवाज बदला जाएगा, लेकिन हिमाचल की जनता ने अब तय कर लिया है कि रिवाज नहीं सरकार को बदलने का समय आ गया है.'

जयराम सरकार पर मुकेश अग्निहोत्री का आरोप. (वीडियो)

मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार पर पलटवार करते हुए कहा कि इस सरकार में पुलिस भर्ती पेपर लीक (Himachal Police Recruitment Paper Leak) होते हैं और बिकते हैं लेकिन मुख्यमंत्री इस पर कोई भी कार्रवाई करते हुए नहीं दिखाई देते हैं. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि 2022 में (Himachal Assembly Elections 2022) जनता का साफ मुड है कि कांग्रेस सरकार प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आएगी और साथ ही हम सरकार बनते ही ओ पी एस बहाल कर देंगे.

ये भी पढ़ें:नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री का जयराम सरकार पर तंज, कभी 1500 दुष्कर्म मामलों पर भी बात कर लेते

Last Updated : Jul 5, 2022, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details