चंबा: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने चंबा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जयराम सरकार पर जमकर हमला (Mukesh Agnihotri attacks on jairam government ) बोला. मुकेश अग्गिहोत्री ने बताया कि जयराम सरकार के कार्यकाल को निराशा जनक बताया. उन्होंने भलेई में कहा कि जिस सरकार में नौकरियां (unemployment in Himachal) नहीं हैं, वो सरकार क्या कार्य कर रही है. मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार के साढ़े चार साल को नकारते हुए कहा कि इन 4 सालों में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है.
इसके साथ ही नेता प्रतिपक्षा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'प्रदेश में खनन माफिया अपनी चांदी कूट रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वन माफिया और रेत माफियाओं पर मुख्यमंत्री लगाम लगाने में नाकाम साबित हुए हैं. वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री कहते हैं कि इस बार हिमाचल में सरकार नहीं रिवाज बदला जाएगा, लेकिन हिमाचल की जनता ने अब तय कर लिया है कि रिवाज नहीं सरकार को बदलने का समय आ गया है.'