चंबा:हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के अंतर्गत आने वाले सलूणी उपमंडल में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए सलूणी प्रशासन ने एहतियात कुछ इलाकों को सील करने का निर्णय लिया है. इसी के चलते सलूणी की एसडीएम किरण भड़ाना ने जहां-जहां कोरोना के अधिक मामले सामने आ रहे हैं, उन इलाकों को सील करने की कवायद शुरू कर दी है.
ग्राम पंचायत मांझली को किया गया सील
सलूणी उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत मांझली को भी सील कर दिया है. यहां पर कोरोना वायरस के अधिक मामले सामने आए थे, जिसके बाद सलूणी प्रशासन ने उचित कदम उठाया है. चंबा जिला में हर रोज कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं.
सलूणी की एसडीएम का कहना है कि मांझली पंचायत में भी काफी मामले सामने आए थे, जिसके चलते प्रशासन को उस पंचायत को सील करना पड़ा है. हालांकि हम प्रयास कर रहे हैं कि जहां-जहां अधिक मामले आएंगे, उन इलाकों को सील या कंटेनमेंट जोन में शामिल जाएगा, ताकि अन्य लोगों को भी इस महामारी से बचाया जा सके. हालांकि सलूणी प्रशासन बार-बार लोगों से अपील कर रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें, लेकिन कहीं ना कहीं कमी रह जाती है. जिसके चलते इस तरह के कदम प्रशासन को उठाने उठाने पड़ते हैं.