चंबा: अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले की तैयारियों को लेकर उपायुक्त एवं अध्यक्ष मेला आयोजन समिति डीसी राणा की अध्यक्षता में शनिवार को बचत भवन में बैठक आयोजित की गई. बैठक में विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज व स्थानीय विधायक पवन नैय्यर विशेष रूप से मौजूद रहे. बैठक में (International Minjar Fair 2022 ) सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला चंबा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का परिचायक है. कोविड काल से उबरने के बाद मेले का आयोजन और भव्यता के साथ किया जाएगा. मेले के सफल आयोजन के लिए डॉ. हंसराज ने प्रशासन का हरसंभव सहयोग देने की बात भी कही.
उन्होंने यह भी कहा कि जिले की पारंपारिक लोक संस्कृति के संरक्षण के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं और युवाओं को विभिन्न गतिविधियों का हिस्सा बनाया जाना चाहिए. बैठक में स्थानीय विधायक पवन नैय्यर ने मिंजर मेले के आयोजन में स्थानीय लोक संस्कृति के साथ नए आयाम (International Minjar Fair 2022 ) भी जोड़े जाने की बात कही. उन्होंने जिले की सभी पंचायतों में मेले के शुभारंभ अवसर पर मिंजर ध्वज फहराने को लेकर जिला प्रशासन की पहल का स्वागत भी किया. अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला आयोजन से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा के दौरान उपायुक्त डीसी राणा ने बताया कि परंपरा के अनुसार मिंजर मेला 24 जुलाई से 31 जुलाई तक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. मेले के शुभारंभ अवसर पर राज्यपाल और समापन समारोह में मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को आमंत्रित किया जाएगा.