हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा में वन विभाग की कार्रवाई, दो ठेकेदारों पर लगाया जुर्माना

चंबा में इन दिनों विभिन्न सड़कों का निर्माण कार्य चला हुआ है. ठेकेदार पैसे बचाने के चक्कर में मलबे को चिन्हित साइटों में न फेंककर सरकारी भूमि में फेंक रहे हैं. इसके चलते नालों में टनों के हिसाब से मलबा जमा हो गया है, जो आने वाले समय में निचले क्षेत्रों में तबाही मचा सकता है.

अवैध डंपिंग पर कार्रवाई
अवैध डंपिंग पर कार्रवाई

By

Published : Apr 15, 2021, 8:59 PM IST

चंबा: सड़क निर्माण के नाम पर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले ठेकेदारों पर वन विभाग ने अब शिकंजा कस दिया है. चंबा-जोत मार्ग पर तलाई के पास की जा रही अवैध डंपिंग को लेकर वन विभाग ने संबंधित ठेकेदार पर चालीस हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. इसके अलावा इसी क्षेत्र में अन्य ठेकेदार को अवैध डंपिंग करने पर चार लाख का जुर्माना लगाया है.

ठेकेदार पर वन विभाग की कार्रवाई

गौरतलब है कि वन विभाग पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त हो गया है. चंबा वन मंडलाधिकारी ने अपने अधीन आने वाले सभी वन कर्मियों को अवैध डंपिंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं. इतना ही नहीं, वन मंडलाधिकारी स्वयं भी मौके पर जाकर अवैध डंपिंग करने वालों पर कार्रवाई कर रहे हैं.

चंबा में इन दिनों विभिन्न सड़कों का निर्माण कार्य चला हुआ है. ठेकेदार पैसे बचाने के चक्कर में मलबे को चिन्हित साइटों में न फेंककर सरकारी भूमि में फेंक रहे हैं. इसके चलते नालों में टनों के हिसाब से मलबा जमा हो गया है, जो आने वाले समय में निचले क्षेत्रों में तबाही मचा सकता है.

निर्देशों की अवहेलना करने पर मशीनरी की जा सकती है जब्त

अवैध डंपिंग होने से पेड़-पौधों को भी नुकसान पहुंच रहा है. ऐसे में वन विभाग अवैध डंपिंग करने वालों के खिलाफ सख्त हो गया है. अवैध डंपिंग करने पर जहां ठेकेदार को जुर्माना किया गया है, वहीं दोबारा अवैध डंपिंग न करने की भी हिदायत दी गई है. निर्देशों की अवहेलना करने पर ठेकेदार की मशीनरी को भी जब्त किया जा सकता है.

वन मंडलाधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि चंबा-जोत मार्ग पर अवैध डंपिंग करने पर दो ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. एक ठेकेदार को चार लाख तो दूसरे को चालीस हजार रुपये का जुर्माना किया गया है. अवैध डंपिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें:कोरोना की दूसरी लहर में अधिकतर युवा संक्रमित, सावधानी बरतने की जरूरत: अनुराग ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details