चंबाःजिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में मंगलवार को भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए हैं. दोपहर बाद 1 बजकर 10 मिनट पर आया भूकंप का झटका तेज था, जबकि दो अन्य झटके हल्के महसूस किए गए हैं. लिहाजा भूकंप के झटके आने के बाद क्षेत्र के लोग भी दहशत में आ गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 आंकी गई है.
पहला झटका 12 बजकर 56 मिनट पर महसूस किया गया. इसके बाद एक बजकर दस मिनट और फिर 3 बजकर 23 मिनट पर क्षेत्र में भूकंप का झटका लगा है. बहरहाल भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं मिली है.
बारीश के दौर के बीच भूकंप से लोगों में दहशत
जानकारी के अनुसार मंगलवार को जनजातीय उपमंडल भरमौर में क्षेत्र के निचले हिस्सों में जारी बारिश के दौर के बीच अचानक आए भूकंप ने लोगों को भी दहशत में डाल दिया और लोग कहीं न कहीं यह मान रहे हैं कि तीन झटके क्षेत्र में किसी बड़े भूकंप का संकेत तो नहीं हैं.