हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भूकंप से कांपा चंबा का भरमौर, एक के बाद एक तीन झटके किए गए महसूस - चंबा भूंकप न्यूज

चंबा के भरमौर में मंगलवार को भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए हैं. एक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 आंकी गई है. पहला झटका 12 बजकर 56 मिनट पर महसूस किया गया, जिसके बाद एक बजकर दस मिनट और फिर 3 बजकर 23 मिनट पर क्षेत्र में भूकंप का झटका लगा है.

earthquake in bharmour
earthquake in bharmour

By

Published : Jan 5, 2021, 4:52 PM IST

चंबाःजिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में मंगलवार को भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए हैं. दोपहर बाद 1 बजकर 10 मिनट पर आया भूकंप का झटका तेज था, जबकि दो अन्य झटके हल्के महसूस किए गए हैं. लिहाजा भूकंप के झटके आने के बाद क्षेत्र के लोग भी दहशत में आ गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 आंकी गई है.

पहला झटका 12 बजकर 56 मिनट पर महसूस किया गया. इसके बाद एक बजकर दस मिनट और फिर 3 बजकर 23 मिनट पर क्षेत्र में भूकंप का झटका लगा है. बहरहाल भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं मिली है.

बारीश के दौर के बीच भूकंप से लोगों में दहशत

जानकारी के अनुसार मंगलवार को जनजातीय उपमंडल भरमौर में क्षेत्र के निचले हिस्सों में जारी बारिश के दौर के बीच अचानक आए भूकंप ने लोगों को भी दहशत में डाल दिया और लोग कहीं न कहीं यह मान रहे हैं कि तीन झटके क्षेत्र में किसी बड़े भूकंप का संकेत तो नहीं हैं.

उधर, होली घाटी में एक बजकर दस मिनट पर आया भूकंप सबसे तेज महसूस किया गया. लोग घरों से बाहर भी निकल आए. हालांकि राहत की बात ये है कि अभी तक भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

भूंकप से नहीं हुआ जानी सूचना

बता दें कि भरमौर उपमंडल धौलाधार की रेंज से सटा है और यहां पर अक्सर भूकंप के हल्के झटके पहले भी महसूस होते रहे हैं. भू-विज्ञानी मानते हैं, जब जमीन के अंदर से एनर्जी धीरे-धीरे रिलीज होती है, तो यह भूकंप के झटके आते हैं. लिहाजा इससे किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है. भू-वैज्ञानिकों की मानें तो समय-समय पर जमीन के भीतर से एनर्जी बाहर निकलती है और अगर यहीं एक साथ रिलीज हो तो, बड़ा भूकंप आता है. बहरहाल मंगलवार को आए झटकों से किसी भी हिस्से से नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें-ब्रिटिशकाल में बनी स्टेट लाइब्रेरी का होगा कायाकल्प, MC ने तैयार किया 24 लाख का बजट

ABOUT THE AUTHOR

...view details