हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

उद्योग मंत्री की समीक्षा बैठक से पहले DC चंबा ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए ये निर्देश

गुरुवार को डीसी चंबा विवेक भाटिया ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक की. इस मौके पर डीसी चंबा ने सभी विभागों की ओर से किए जा रहे कामकाज की भी समीक्षा की और उसमें हुई प्रगति की जानकारी ली. इस दौरान विभागीय अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए.

DC Chamba meeting with departments
DC Chamba meeting with departments

By

Published : Jun 18, 2020, 10:03 PM IST

चंबाः उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह की ओर से 19 जून को चंबा में की जाने वाली समीक्षा बैठक से पहले डीसी चंबा विवेक भाटिया ने गुरुवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक की. इस दौरान डीसी चंबा ने अधिकारियों को समीक्षा बैठक से आवंटित बजट, खर्च और चालू वित्त वर्ष के स्टेटस की रिपोर्ट तैयार रखने को कहा.

डीसी चंबा ने सभी विभागों की ओर से किए जा रहे कामकाज की भी समीक्षा की और उसमें हुई प्रगति की जानकारी ली. विवेक भाटिया ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव को लेकर उठाए गए कदमों के तहत डॉक्टरों के लिए 250 जबकि फील्ड कर्मचारियों के लिए 480 पीपीई किटें जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से उपलब्ध करवाई गई हैं.

इसके अलावा तापमान की जांच के लिए 49 इंफ्रारेड थर्मल स्कैनर भी मुहैया किए गए. उन्होंने कहा कि हैंड सेनिटाइजर, ट्रिपल लेयर मास्क, सोडियम हाइपोक्लोराइट और दस्तानों भी उपलब्ध हैं और जरूरत के मुताबिक इन्हें वितरित भी किया जा रहा है.

डीसी चंबा ने कृषि, बागवानी, पशुपालन और उद्योग विभाग को स्थानीय स्तर पर व्यवहारिक स्कीमें तैयार करने को कहा ताकि युवाओं को स्वरोजगार के साथ जोड़ा जा सके. उन्होंने बताया कि माइक्रो सिंचाई स्कीमों के तहत चंबा जिला में 2 सालों के दौरान बेहतर परिणाम देखने को मिले हैं. उन्होंने कृषि विभाग को अपनी कार्य योजना को मूर्त रूप देने से पहले किसानों की सक्रिय भागीदारी अपने साथ रखने को कहा ताकि किसानों की जरूरत के आधार पर ही योजना बनाई जा सके.

विवेक भाटिया ने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षण संस्थानों के अलावा आंगनबाड़ी भवनों और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए. गुणवत्ता की निगरानी के लिहाज से यह विभागीय अधिकारी का भी नैतिक जिम्मेदारी बनती है. साथ ही डीसी चंबा ने मंजीर में प्रस्तावित गौ सदन और भनौता में शीप ब्रीडिंग फार्म को मॉडल के तौर पर तैयार करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें-'1947 से 1950 के बीच हुई तीन गलतियां भारत को रूला रही हैं...ये पता नहीं कितने जवानों का बलिदान लेंगी'

ये भी पढ़ें-दिव्या कपूर आत्महत्या मामला : छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च, DSP ने दिया आश्वासन

ABOUT THE AUTHOR

...view details