चंबाः हिमाचल प्रदेश विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है. जिसको लेकर डलहौजी विधायक आशा कुमारी ने निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने विपक्ष की मांग पर विधानसभा का सत्र बुलाया है. उन्होंने कहा कि इस सत्र में काफी सारे मुद्दों पर चर्चा होगी.
विधायक आशा कुमारी ने कहा कि सरकार और विपक्ष कोविड-19 को लेकर चर्चा करेगा. प्रदेश की आर्थिकी को कैसे मजबूत करना है. ऐसे बहुत सारे मुद्दे हैं, जो सरकार और विपक्ष सुलझा पाएगी.
आशा कुमारी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में होटल इंडस्ट्री बंद है, जिससे काफी नुकसान हो रहा है. इससे कैसे राहत मिलेगी इस पर चर्चा होगी. विकास के कार्य करवाने को लेकर बजट मुहिया करवाना है, उसको लेकर भी बात होगी.