हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

प्रदेश सरकार पर विधायक आशा कुमारी ने साधा निशाना, कहा: विपक्ष की मांग पर बुलाया विधानसभा सत्र

डलहौजी की विधायक आशा कुमारी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने विपक्ष की मांग पर विधानसभा का सत्र बुलाया है. वहीं, आशा कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में होटल इंडस्ट्री बंद है, जिससे काफी नुकसान हो रहा है. इससे कैसे राहत मिलेगी इस पर चर्चा होगी.

Dalhousie legislature Asha Kumari on Assembly session
डलहौजी विधायक आशा कुमारी

By

Published : Aug 24, 2020, 7:15 PM IST

Updated : Aug 24, 2020, 8:55 PM IST

चंबाः हिमाचल प्रदेश विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है. जिसको लेकर डलहौजी विधायक आशा कुमारी ने निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने विपक्ष की मांग पर विधानसभा का सत्र बुलाया है. उन्होंने कहा कि इस सत्र में काफी सारे मुद्दों पर चर्चा होगी.

विधायक आशा कुमारी ने कहा कि सरकार और विपक्ष कोविड-19 को लेकर चर्चा करेगा. प्रदेश की आर्थिकी को कैसे मजबूत करना है. ऐसे बहुत सारे मुद्दे हैं, जो सरकार और विपक्ष सुलझा पाएगी.

वीडियो रिपोर्ट.

आशा कुमारी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में होटल इंडस्ट्री बंद है, जिससे काफी नुकसान हो रहा है. इससे कैसे राहत मिलेगी इस पर चर्चा होगी. विकास के कार्य करवाने को लेकर बजट मुहिया करवाना है, उसको लेकर भी बात होगी.

आशा कुमारी ने कहा कि साल भर में विधानसभा की कुल 35 सिटिंग होती है, जिनमें अभी तक आधी हुई है. इसके अलावा कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है. उसके बारे में भी चर्चा विस्तार से होगी.

बता दें कि कोविड-19 के चलते एक बार फिर विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है. ऐसे में सत्ता पक्ष और विपक्ष जरूर देखने को मिल सकती है. एक तरफ पक्ष अपनी उपलब्धियों की बात करेगा तो वहीं, दूसरी तरफ विपक्ष सरकार की खामियों को घेरने का प्रयास करेगा.

ये भी पढ़ेंः16 टनलों से गुजरते हुए पंजाब से बिलासपुर पहुंचेगी रेल, रेलवे लाइन का कार्य जारी

Last Updated : Aug 24, 2020, 8:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details