हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जयराम चंबा दौरे पर: 15 विकासात्मक योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने दो दिवसीय दौरे पर वीरवार को चंबा (CM Jairam visit to Chamba) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 15 विकासात्माक योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

By

Published : Jun 17, 2022, 10:04 AM IST

चंबा: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने दो दिवसीय दौरे पर वीरवार को चंबा (CM Jairam visit to Chamba) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 15 विकासात्माक योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. यह विकास करीब 162 करोड़ की राशि से किया जाएगा. उन्होंने कहा कि चंबा जिला विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है. इसके लिए धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि चंबा को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए चलो चंबा अभियान चलाया जा रहा, जिसमें कई तरह की गतिविधियां कराई जा रही है.

चलो चंबा अभियान किया शुरू:मुख्यमंत्री ने कहा की चंबा जिले में चलो चंबा अभियान के तहत को तरह के इवेंट कराए जा रहे, ताकि अधिक से अधिक लोग चंबा को निहार सके. इसके लिए प्रशासन बेहतर कार्य कर रहा है. बता दें की चंबा में ब्राउन बियर मोटर रैली का आयोजन भी कराया जा रहा .उन्होंने कहा की चंबा में विकास तेज गति से हो रहा, लेकिन विपक्ष को दिखाई नहीं देता. विपक्ष कहता है कि मुख्यमंत्री ने साढ़े चार सालों में कुछ नहीं किया. उन्हे बता दूं की कभी जमीन पर देखकर बात करना चाहिए कितना विकास किया गया है.

ये भी पढ़ें : मुकेश अग्रिहोत्री का CM पर जुबानी हमला: कहा- जयराम ठाकुर नौकरियां बेचने वाले मुख्यमंत्री, अग्निपथ योजना को बताया मनरेगा की तरह

ABOUT THE AUTHOR

...view details