हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा में जल संरक्षण के लिए वन विभाग ने उठाया बड़ा कदम, यहां बनेंगे चेक डैम

जिला चंबा में वन विभाग द्वारा ग्रामीण इलाकों में चेक डैम का निर्माण करवाया जा रहा है, ताकि गर्मियों के दिनों में क्षेत्र के लोगों को पानी की समस्या न (water conservation in chamba) हो. करेगा. डीएफओ चंबा अमित शर्मा (dfo chamba on check dam) का कहना है की सरकार का भी प्रयास है की पानी का सरंक्षण किया जाए. उसी के तहत मसरूंड रेंज के अलग-अलग क्षेत्रों में वन विभाग चेक डैम का निर्माण करवा रहा है,

Water Conservation in Chamba
मसरूंड में बनेगा चेक डैम

By

Published : Feb 12, 2022, 1:29 PM IST

Updated : Feb 12, 2022, 2:12 PM IST

चंबा: जिला चंबा के ग्रामीण इलाकों के लोगों को गर्मियों के सीजन में पानी की समस्या से दो-चार न होना पड़े, इसके लिए वन विभाग के सौजन्य से जिले में चेक डैम बनाए जा रहे (water conservation in chamba) हैं, ताकि डैम के माध्यम से बारिश के पानी और अन्य स्त्रोत से पानी को सरंक्षित किया जा सके. इसी के तहत वन परिक्षेत्र मसरूंड के अंतर्गत आने वाले कई क्षेत्रों को वन विभाग ने चिन्हित किया है. जहां छोटे-छोटे नालों पर चेक डैम बनाए जा रहे हैं.

चेक डैम के माध्यम से पानी को सरंक्षित किया जाएगा और यही पानी जंगली जानवरों की प्यास बुझाने का भी काम करेगा. साथ ही ये पानी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के भी काम (check dam in masrund) आएगा. सरकार हर साल पानी के सरंक्षण के लिए कई तरह के जागरूक कार्यक्रम चलाती है, ताकि गर्मियों के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पानी की कमी से जूझना ना पड़े. यही कारण है की जिले के अलग-अलग स्थानों में पानी को सरंक्षित करने के लिए वन विभाग प्रयास कर रहा है.

चंबा में बनेंगे चेक डैम.

वन मंडल अधिकारी अमित शर्मा ने कहा की पानी को कैसे सुरक्षित करना है, उसके लिए भी वन विभाग उचित कदम उठा रहा है. ताकि पानी का सही तरीके से सदुपयोग हो (Water Conservation in Chamba) सके. करोड़ी क्षेत्र के अलग-अलग नालों में भी वन विभाग द्वारा जल सरंक्षण के लिए चेक डैम बनाए गए हैं, जहां स्वच्छ पानी लोगों के लिए उपलब्ध हो रहा है. हालांकि वन विभाग अन्य क्षेत्रों में जल्द इस तरह के चेक डैम का निर्माण करवाएगा, ताकि आने वाले समय में लोगों को पानी के लिए परेशान न होना पड़ा.

वहीं, दूसरी ओर डीएफओ चंबा अमित शर्मा (dfo chamba on check dam) का कहना है की सरकार का भी प्रयास है की पानी का सरंक्षण किया जाए. उसी के तहत मसरूंड रेंज के अलग-अलग क्षेत्रों में वन विभाग चेक डैम का निर्माण करवा रहा है, ताकि बारिश और अन्य स्त्रोत से पानी का सरंक्षण किया जा सके.

ये भी पढ़ें:सिरमौर में दो मंजिला मकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

Last Updated : Feb 12, 2022, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details