हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

चंबा खजियार मार्ग पर चलती बस का स्टीयरिंग हुआ फ्री, बाल-बाल बची 30 लोगों की जान

By

Published : Nov 14, 2019, 9:07 PM IST

निजी बस 30 सवारियों को लेकर डलहौजी से खजियार की तरफ जा रही थी. इसी मियाड़ीगला के पास बस का स्टीयरिंग फ्री हो गया. चालक ने सूझबूझ से बस को चट्टान से टकरा दिया. जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

Bus steering free in chamba

चंबा: निजी बस स्टीयरिंग फ्री होने के कारण चंबा-खजियार मार्ग पर मियाड़ीगला के पास अनियंत्रित हो गई. हादसे में किसी भी बस सवार को चोटें नहीं आई है, लेकिन बस के चट्टान से टकराते ही बस में बैठी सवारियों के बीच अफरा-तफरी मच गई.

मिली जानकारी के अनुसार निजी बस 30 सवारियों को लेकर डलहौजी से खजियार की तरफ जा रही थी. इसी मियाड़ीगला के पास बस का स्टीयरिंग फ्री हो गया. चालक ने सूझबूझ से बस को चट्टान से टकरा दिया. जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए निजी बसों की नियमित अंतराल के बाद जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बस के मालिक समेत चालक-परिचालकों को भी नियमित रूप से बसों के कलपुर्जों की जांच करके ही निर्धारित रूट पर बसों को चलाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details