चंबाःहिमाचल प्रदेश में 10 जनवरी को होने वाले नगर निकाय चुनावों को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं ताकि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव करवाए जा सकें. यही कारण है कि जूलॉजी नगर परिषद में भी 10 जनवरी को नगर परिषद के चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है.
11 वार्डों से 27 उम्मीदवार
बता दें कि जिला के11 वार्डों से 27 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं, डलहौजी में 3358 मतदाता हैं, जो अपने मत का इस्तेमाल करेंगे. डलहौजी नगर परिषद के लिए 1803 पुरुष मतदाता और 1545 महिलाएं अपने मत का इस्तेमाल नगर परिषद के चुनावों के दौरान करेंगे.
गौर रहें कि इन वार्डों से 27 उम्मीदवार अपनी किस्मत चुनावों में आजमा रहे हैं, हालांकि यह10 जनवरी को तय होगा कि डलहौजी की जनता ने किसे नगर परिषद पार्षद बनने का मौका दिया है.
भाजपा के 18 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे
9 वार्डों वाली नगर परिषद में 27 उम्मीदवार मैदान में नगर परिषद के चुनाव को लेकर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. जहां एक तरफ कांग्रेस के 9 उम्मीदवार हैं तो गुटों में बंटी भाजपा के 18 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, लेकिन इन सभी का फैसला10 जनवरी को शाम को होने वाला है. उसके बाद ही 2022 से पहले दिलाओ जी की सियासत किस तरफ अपना रुख करती है.
प्रशासन की तैयारियां पूरी
वहीं, डलहौजी के एसडीएम जगन ठाकुर का कहना है कि नगर परिषद के चुनावों को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. 11 वार्डों में 27 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इसको लेकर पार्टियों को रिहर्सल करवाई गई है और कानून व्यवस्था को चैट करने के लिए भी अहम कदम उठाए गए हैं, हालांकि नगर परिषद में 3358 मतदाता है जो अपने मत का इस्तेमाल 10 जनवरी को करेंगे.