चंबाःकर्फ्यू और लॉकडाउन के कारण जिला की सीमा पर स्थित क्वारंटाइन सेंटरों में रखे गए सैकड़ों लोगों को प्रशासन ने घर पहुंचाना शुरू कर दिया है. इसके लिए एचआरटीसी बसों की सेवाएं ली जा रही हैं.
प्रारंभिक स्तर पर 14 दिन का क्वारंटाइन पूरा करने वाले 120 लोगों को घर भेज दिया गया है. प्रशासन ने चुवाड़ी और डलहौजी के क्वारंटाइन सेंटरों में रखे कुल 320 लोगों में 14 दिन की अवधि पूरी करने वाले 320 लोगों को घर भेजने का फैसला लिया है. इससे जिले के क्वारंटाइन केंद्रों में फंसे परिवारों का लंबा इंतजार भी खत्म हो गया है.
गौरतलब हो कि बाहरी राज्यों और जिलों से बिना अनुमति जिले की सीमा में कर्फ्यू और लॉकडाउन के दौरान दाखिल लोगों को प्रशासन ने क्वारंटाइन सेंटरों में रखा है. इसके तहत चुवाड़ी और डलहौजी विधानसभा क्षेत्रों में 320 लोग निगरानी में रखे गए थे.
इसमें 14 दिनों की अवधि पूरी करने वाले करीब 120 लोग हैं. एचआरटीसी चंबा डिपो प्रबंधन ने प्रशासन के निर्देश पर हटली, लाहडू और तुन्नूहट्टी में एचआरटीसी की बसों को लोगों को छोड़ने के लिए तैयार रखा था.
प्रशासनिक आदेशों के बसों के जरिये देर शाम करीब 120 लोगों को घर पहुंचाया गया. है. एडीसी चंबा मुकेश रेस्पवाल ने बताया कि चुवाड़ी और डलहौजी के क्वारंटाइन सेंटरों में रखे 320 लोगों ने 14 दिनों की समयावधि पूरी कर ली है.इनमें 120 लोगों को घर छोड़ने की व्यवस्था की गई हैं. वहीं, 14 दिनों की अवधि पूरी करने वाले सभी लोगों को घर पहुंचा दिया जाएगा.