बिलासपुर:कोविड-19 के कारण लंबे समय से बंद स्कूलों में अब फिर से रौनक लौटने वाली है. सरकार के आदेशों के मुताबिक पहली फरवरी से पांचवीं कक्षा सहित आठवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र स्कूलों में आकर पढ़ाई करेंगे. अध्यापक 27 जनवरी से ही स्कूल ज्वॉइन कर लेंगे, ताकि स्कूलों में कोविड-19 को लेकर जारी एसओपी की अनुपालना सुनिश्चित की जा सके. इसके लिए सभी स्कूल प्रधानाचार्यों को माइक्रो प्लान बनाने के आदेश जारी किए गए हैं.
छात्रों के स्कूल आने से पहले तैयारी
बिलासपुर उच्च शिक्षा उपनिदेशक राजकुमार शर्मा ने बताया कि आदेशों के मुताबिक सभी प्रधानाचार्यों को पहली फरवरी से पहले इसकी रिपोर्ट भेजनी होगी. इसीके लिए अध्यापकों को 27 जनवरी से स्कूलों में आने के लिए कहा गया है, ताकि छात्रों के स्कूल आने से पहले तैयारी पूरी हो सके.
अध्यापक कोविड-19 को लेकर जारी एसओपी के तहत स्कूल में सेनेटाइजेशन सहित सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना सुनिश्चित करेंगे. स्कूलों में बाकायदा विभिन्न कमेटियां गठित की जाएंगी. यह कमेटियां छात्रों के स्कूल आगमन, लंच ब्रेक की व्यवस्था से लेकर कक्षाओं में बैठने तक की सारी तैयारियां करेंगी.