बिलासपुर: उपायुक्त एवं आयुक्त लक्ष्मी नारायण मंदिर न्यास पंकज राय द्वारा मंदिर न्यास बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि लक्ष्मी नारायण मंदिर बिलासपुर के जीर्णोद्धार के लिए लगभग 30 लाख से ज्यादा राशि खर्च की जा रही है. उन्होने कहा कि मंदिर की मुरम्मत व सफेदी करवाने के लिए 5 लाख 24 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है, जिसका कार्य नगर परिषद के माध्यम से 15 दिनों के अन्दर करवाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अतिरिक्त निर्माणाधीन सराय भवन के निचले तल के निर्माण के लिए भी लगभग 21 लाख 50 हजार रुपये की राशि नगर परिषद के माध्यम से खर्च की जाएगी जिसकी टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर दी गई है.
Bilaspur: 30 लाख से होगा लक्ष्मी नारायण मंदिर का जीर्णोद्धार, डीसी ने दी ये जानकारी
लक्ष्मी नारायण मंदिर बिलासपुर के जीर्णोद्धार के लिए लगभग 30 लाख से ज्यादा राशि खर्च की जा रही है. इसके अतिरिक्त निर्माणाधीन सराय भवन के निचले तल के निर्माण के (Restoration of Laxmi Narayan Temple Bilaspur) लिए भी लगभग 21 लाख 50 हजार रुपये की राशि नगर परिषद के माध्यम से खर्च की जाएगी जिसकी टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर दी गई है.
डीसी बिलासपुर पंकज राय ने (DC Bilaspur Pankaj Rai) बताया कि पुरानी मुर्तियों की स्थापना व मुर्तियों को (Restoration of Laxmi Narayan Temple Bilaspur) नए मंदिर भवन में स्थापित करने के लिए वास्तुकार जल शक्ति विभाग व कनिष्ट अभिन्यता, नगर परिषद को नए मंदिर में चबूतरा बनाने के निर्देश दिये गए हैं, ताकि 19 जून को पुरे विधि-विधान और पुजा अर्चना के साथ मुर्तियों को नए भवन में स्थापित किया जा सके. इस मौके पर न्यास के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी पदाधिकारी उपस्थित रहेगें. उन्होने कहा कि मंदिर के दोनों टियालों(पीपल) के लिए तीन लाख रूपये की राशि इनके मुरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग के माध्यम से खर्च की जा रही है. जिसका प्राकलन तैयार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
उपायुक्त ने कहा कि मंदिर परिसर में बने पुराने रंगनाथ मंदिर भवन को संयुक्त निरीक्षण कर उसे असुरक्षित घोषित करने बारे सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं और मंदिर परिसर में नए कार्यालय भवन निर्माण के लिए भी (Restoration of Laxmi Narayan Temple Bilaspur) औपचारिकताएं पुरी की जा रही है. इसके अतिरिक्त मंदिर परिसर में टाइलें व नालियां निर्मित करने की चर्चा भी की गई. इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी एवं अध्यक्ष मंदिर न्यास रामेश्वर, जिला राजस्व अधिकारी देवी सिंह, डीएसपी राजकुमार, जिला भाषा अधिकारी रेवती सैनी, गैर सरकारी मंदिर न्यास के सदस्य जगदीश कटोच, महिपाल साख्यान, संन्तोष जोशी, ओम प्रकाश गर्ग व सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.