हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर: ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली कपड़े बनाने पर होजरी में छापेमारी

घुमारवीं पुलिस ने एक कम्पनी के नाम से नकली कपड़े तैयार करके मार्किट में बेचने और सप्लाई करने के (Raid in hosiery Bilaspur) आरोप में घुमारवीं की एक होजरी पर मामला दर्ज किया है. पढ़ें पूरी खबर...

Raid in hosiery Bilaspur
घुमारवीं में होजरी पर रेड

By

Published : May 18, 2022, 9:05 PM IST

बिलासपुर:घुमारवीं पुलिस ने एक कम्पनी के नाम से नकली कपड़े तैयार करके मार्किट में बेचने और सप्लाई करने के आरोप में घुमारवीं की एक होजरी पर मामला दर्ज किया है. कार्रवाई में कुछ ट्रैक सूट पुलिस ने अपने कब्जे में (Raid in hosiery Bilaspur) लेकर छानबीन शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक अमित दूबे ने घुमारवीं थाना में एक शिकायत पत्र पेश किया.

शिकायत पत्र में उन्होंने बताया कि वह PUMA कम्पनी में मैनेजर पद पर कार्यरत हैं. उनकी अधिकारित कम्पनी M/S PUMA को पता चला है कि घुमारवीं की एक निजी होजरी अपनी फैक्टरी में PUMA के नाम से नकली कपड़े तैयार करके मार्केट में बेचने एवं सप्लाई का काम कर रही है. ये व्यक्ति अपने आर्थिक फायदे के लिए हमारी कम्पनी को आर्थिक नुकसान पहुंचा रहा है. यह अपने इस कार्य के द्वारा न केवल ट्रेडमार्क अधिनियम का उल्लंघन कर रहा है बल्कि यह कॉपीराइट अधिनियम का भी उल्लंघन कर रहा है.

वहीं, शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर होजरी में पुलिस ने छानबीन की. इस दौरान होजरी में कुछ ट्रैक सूट पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए हैं. डीएसपी अनिल ठाकुर ने बताया कि प्यूमा कम्पनी के मैनेजर की शिकायत पर होजरी में उनकी कम्पनी के नाम से कपड़े बनाने का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details