बिलासपुर:भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बिलासपुर में भाजपा की जिला इकाई की बैठक (BJP meeting in Bilaspur) ली. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने की. जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, जिलाध्यक्ष स्वदेश ठाकुर और रणधीर शर्मा भी मौजूद रहे.
जगत प्रकाश नड्डा ने सभी भाजपा सदस्यों से 5 अक्टूबर को बिलासपुर में आगामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को सफल बनाने की अपील की. जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि यह हिमाचल के लिए (PM Narendra Modi visit Bilaspur) सम्मान की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दूसरे घर आ रहे हैं, प्रधानमंत्री हिमाचल को एम्स के रूप में एक बड़ी सौगात देंगे जो हमारे राज्य के लिए सौभाग्य की बात है. इसके बाद में होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी.
प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए हिमाचल पूरी तरह से तैयार है और यह रैली पूरी तरह सफल होगी. सारी तैयारियां हो चुकी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा समय-समय पर दिया गया मार्गदर्शन हमारे लिए बहुत मददगार है. वहीं, केंद्रीय मंत्री तथा हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर ने आम जनता और कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार किया.