बिलासपुरःजिला बिलासपुर में रविवार को एक और कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीज मिला है. इससे जिला बिलासपुर में अब कुल 52 मामले कोरोना वायरस के हो गए हैं. 31 वर्षीय यह युवक कुवैत से हिमाचल प्रदेश में लौटा है.
पांच जुलाई को अपने क्षेत्र में पहुंचा था. युवक को पंचायत घर टोबा में कंवारटाइन किया गया था. युवक गांव नीला डाकघर लखानू तहसील श्री नैणा देवी का रहने वाला है.
डीसी बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि कुवेत से हिमाचल लौटे युवक की रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि युवक को कोविड आयुर्वेदिक अस्पताल चांदपुर लाया जा रहा है.
वहीं, देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 28,637 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देशभर में संक्रमण के कुल मामले 8,49,553 तक जा पहुंचे हैं. यह लगातार नौवां दिन है, जब देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 22,000 से ज्यादा बढ़े हैं.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना महामारी से 551 लोगों की मौत भी हुई, इसके साथ ही देश में मृतकों का आंकड़ा 22,674 तक पहुंच गया है. देश में कुल 2,92,258 एक्टिव केस हैं.
ये भी पढ़ें-बाहर से ऊना लौटे 2 श्रमिक निकले कोरोना संक्रमित, सैकड़ों लोगों से हुआ संपर्क
ये भी पढ़ें-कांगड़ा में 6 नए मामले पॉजिटिव, 12 ने जीती कोरोना से जंग