बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने (Himachal Pradesh Non-Gazetted Employees Federation) प्रदेश सरकार पर कर्मचारियों (Government employees Himachal)के हितों की अनदेखी का आरोप लगाया है. महासंघ का कहना है कि महासंघ की ओर से सरकार को सौंपे गए मांग पत्र पर चर्चा आवश्यक है, अन्यथा कर्मचारियों की मांगे पूरी नहीं होगी. महासंघ ने कहा कि यदि इस पर संयुक्त सलाहकार समिति की (Joint Consultative Committee meeting) बैठक में चर्चा नहीं हुई, तो महासंघ द्वारा 13 दिंसबर को विधानसभा में धरना प्रदर्शन (Protest against government) किया जाएगा. जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.
हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष इंद्र ठाकुर ने कहा कि सरकार को कर्मचारियों की समस्याओं और मांगों को लेकर कई बार अवगत करवाया गया है. लेकिन अभी तक सरकार हमारी मांगो की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है, जिसका खामियाजा सरकारी कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि 27 नवंबर को होने वाली संयुक्त सलाहकार समिति की (JCC Meetng Himachal) बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा आवश्यक होनी चाहिए और अगर इन मांगो पर चर्चा नहीं हुई तो महासंघ द्वारा सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा. जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.
ये भी देखें:Hamirpur: अप्पर कोहली में पशुशाला में लगी आग, आगजनी के कारणों की जांच जारी