हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

'एक ईंट शहीद के नाम' अभियान में लोग ले रहे भाग, शहीद स्मारक पर सजी वीरों के नामों की प्लेटें

जिला बिलासपुर में 'एक ईंट शहीद के नाम' अभियान के तहत बन रहे शहीद स्मारक पर वीरों के नामों की प्लेटें लगाई गई. इस अवसर पर लोगों ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर वीरों को श्रद्धांजलि दी और उन्हें याद किया.

shaheedi memorial bilaspur
shaheedi memorial bilaspur

By

Published : Jan 17, 2020, 10:31 AM IST

बिलासपुरः 'एक ईंट शहीद के नाम' अभियान के तहत जिला बिलासपुर में बन रहे शहीद स्मारक पर वीरों के नामों की प्लेटें लगाई गई. इस मौके पर उपस्थित लोगों ने नम आंखों से शहीदों को याद किया और पुष्पांजलि अर्पित कर वीरों को श्रद्धांजलि दी गई.

कार्यक्रम में डीसी राजेश्वर गोयल, एडीएम विनय धीमान व अभियान के राष्ट्रीय संयोजक संजीव राणा सहित पूर्व सैनिक उपस्थित रहे. अभियान के राष्ट्रीय संयोजक संजीव राणा ने कहा कि वीर शहीदों देश की रक्षा के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर कर दिया और अब ये हम लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि हम शहीदों की यादों को संजो कर रखें.

वीडियो.

पूर्व सैनिक प्रेम सिंह मिन्हास ने कहा कि एक ईंट शहीद के नाम अभियान में लोगों का सहयोग मिल रहा है और अपनी लोग अपनी शक्ति अनुसार इस अभियान से जुड़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि शहीद समारक पर 147 शहीदों के नामों की प्लेटें लगाई गई हैं. जिन्होंने देश की आन के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है.

बता दें कि एक ईंट शहीद के नाम अभियान में सभी वर्गों के लोग शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए अपना योगदान दे रहे है.

ये भी पढ़ें- बिलासपुर में एक नई फ्रॉड तकनीक का खुलासा, पुलिस ने जारी किया साइबर सिक्योरिटी अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details