बिलासपुरः अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य व श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने जयराम सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना का बहाना बना कर विकासात्मक कार्यों को रोक रही है. रामलाल ठाकुर ने कहा प्रदेश सरकार का बजट 31 मार्च को पास हो गया है.
लेकिन अभी तक पहली तिमाही का पैसा विकासात्मक कार्यों के लिए नहीं आया है. उन्होंने कहा कि विधायक निधि के पैसों पर तो सरकार ने रोक लगा दी है, लेकिन विधायक प्राथमिकता की योजनाएं भी लंबित पड़ी हैं. वहीं, प्रदेश सरकार के बजट का कोई पता नहीं चल पा रहा है.
रामलाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार और भाजपा के नेताओं के भी मतभेद सामने सामने उभर कर आ रहे हैं. विकासात्मक कार्यों पर प्रदेश सरकार की उदासीनता का सीधा बहाना कोरोना वायरस हो गया है. प्रदेश सरकार में सिर्फ कुछ लोग ही फैसले ले रहे हैं जबकि पूरी कैबिनेट मूक बैठी है, इसका परिणाम प्रदेश सरकार के कुछ मंत्री व विधायक भी अब दबे स्वर में प्रतिरोधी के स्वर बोलने लगे हैं.
प्रदेश सरकार के विधायक व भाजपा नेताओं में जो द्वंद्व की जुगलबंदी बन रही है. वह अब सीधे तौर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के दरवाजे पर जा खड़ी है. रामलाल ठाकुर ने तंज कसते हुए प्रदेश सरकार को कहा कि अगर सरकार को विकासात्मक कार्यों को लेकर कुछ भी समझ नहीं आ रहा तो कम से कम नीति आयोग से ही कुछ वित्त व्यवस्था का इंतजाम करा लेना चाहिए.