हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

MLA रामलाल ठाकुर ने BJP पर साधा निशाना, 'विकास छोड़ वर्चुअल रैलियां करवा रही सरकार'

श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल ठाकुर ने प्रदेश की जयराम सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार कोरोना वायरस का बहाना बना कर विकासात्मक कार्यों को रोक रही है. सरकार विकास कार्यों से ज्यादा वर्चुअल रैलियां करवाने में संजीदा दिखाई दे रही है.

रामलाल ठाकुर, कांग्रेस विधायक
MLA Ramlal Thakur

By

Published : Jun 14, 2020, 1:51 PM IST

बिलासपुरः अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य व श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने जयराम सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना का बहाना बना कर विकासात्मक कार्यों को रोक रही है. रामलाल ठाकुर ने कहा प्रदेश सरकार का बजट 31 मार्च को पास हो गया है.

लेकिन अभी तक पहली तिमाही का पैसा विकासात्मक कार्यों के लिए नहीं आया है. उन्होंने कहा कि विधायक निधि के पैसों पर तो सरकार ने रोक लगा दी है, लेकिन विधायक प्राथमिकता की योजनाएं भी लंबित पड़ी हैं. वहीं, प्रदेश सरकार के बजट का कोई पता नहीं चल पा रहा है.

वीडियो

रामलाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार और भाजपा के नेताओं के भी मतभेद सामने सामने उभर कर आ रहे हैं. विकासात्मक कार्यों पर प्रदेश सरकार की उदासीनता का सीधा बहाना कोरोना वायरस हो गया है. प्रदेश सरकार में सिर्फ कुछ लोग ही फैसले ले रहे हैं जबकि पूरी कैबिनेट मूक बैठी है, इसका परिणाम प्रदेश सरकार के कुछ मंत्री व विधायक भी अब दबे स्वर में प्रतिरोधी के स्वर बोलने लगे हैं.

प्रदेश सरकार के विधायक व भाजपा नेताओं में जो द्वंद्व की जुगलबंदी बन रही है. वह अब सीधे तौर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के दरवाजे पर जा खड़ी है. रामलाल ठाकुर ने तंज कसते हुए प्रदेश सरकार को कहा कि अगर सरकार को विकासात्मक कार्यों को लेकर कुछ भी समझ नहीं आ रहा तो कम से कम नीति आयोग से ही कुछ वित्त व्यवस्था का इंतजाम करा लेना चाहिए.

अब तो देश की विदेशी मुद्रा भंडार भी 500 बिलियन डॉलर से ज्यादा हो गया है. प्रदेश सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द प्रदेश में वित्त की व्यवस्था की जाए ताकि विकासात्मक कार्यों को शुरू किया जा सके. इसके साथ राम लाल ठाकुर ने कहा कि जो योजनाएं सार्वजनिक तौर पर चल रही थी, उनको भी पटरी पर लाने काम जल्द से जल्द करवाना चाहिए.

राम लाल ठाकुर ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार विकासात्मक योजनाओं से ज्यादा तो प्रदेश में चारों संसदीय क्षेत्रों में अपनी वर्चुअल रैलियों को करवाने को लेकर अधिक संजीदा दिखाई दे रही है.

ये भी पढ़ें-कोरोना मामले आने के बाद सिरमौर प्रशासन हुआ सतर्क, लोगों से सहयोग की अपील

ये भी पढ़ें-लापता IPH कर्मचारी का व्यास नदी में मिला शव, छानबीन में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details