बिलासपुर: शिवरात्रि महोत्सव को लेकर लक्ष्मी नारायण मंदिर में तैयारियां शुरू हो गई है. वीरवार को मंदिर परिसर में एसडीएम सदर रामेश्वर दास की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर महोत्सव की रूपरेखा तैयार की गई. जिसमें निर्णय लिया गया कि 2 मार्च से 12 मार्च तक शिव पुराण कथा का आयोजन होगा, जबकि 11 मार्च को विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी. जिसमें विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं द्वारा मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी.
कमेटियों का गठन
वहीं, 12 मार्च को पूर्णाहुति के बाद विशाल भंडारा होगा. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया कि शिवरात्रि महोत्सव के सभी कार्यक्रम कोविड-19 के नियमों के मद्देनजर होंगे. भंडारे के दौरान व्यवस्थाओं को बेहतरीन तरीके से चलाने के लिए बकायदा पुलिस टीम तैनात की जाएगी. बैठक के दौरान शिवरात्रि महोत्सव को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन भी किया गया और सभी की जिम्मेवारी सुनिश्चित की गई.
कोविड-19 नियमों का रखा जाएगा ध्यान