बिलासपुर:हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में 5 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर दौरे पर आ रहे हैं. ऐसे में उनके आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों को और भी तेज कर दिया गया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा स्वयं सारी तैयारियों का जायजा लेने के लिए बिलासपुर पहुंचे हुए हैं. इसी कड़ी में उन्होंने आज नगर के लेक व्यू कैफे में जेपी नड्डा ने हिमाचल के सीएम सहित भाजपा के कई नेताओं के साथ बैठक (JP Nadda meeting in bilaspur) की.
बैठक में उन्होंने मोदी रैली को लेकर कई विशेष मुद्दों पर चर्चा भी की. इस अवसर पर उन्होंने भाजपा के नेताओं सहित कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स भी दिया. बता दें कि बैठक में जेपी नड्डा के साथ भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, सीएम जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर सहित अन्य भाजपा के नेता भी मौजूद रहे. इस अवसर पर जेपी नड्डा ने रैली स्थल का जायजा भी लिया और कई सुझाव व निर्णय भी (PM Modi Bilaspur Rally) लिए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जेपी नड्डा मोदी रैली को लेकर बिलासपुर में ही रहेंगे. 6 तारीख को जेपी नड्डा वापिस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिलासपुर रैली बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगी. उन्होंने कहा कि मोदी रैली के माध्यम से चुनावी मंत्र भी देंगे, जो सभी के लिए लाभदायक सिद्ध होंगे.