हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना का खौफ: जवाहर नवोदय विद्यालय में 2 महीने की छुट्टी

कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के मामले देश में लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं.सरकार भी कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक के बाद एक एहतियाती कदम उठा रही है. पहले स्कूल-कॉलेजों को बंद किया गया और अब परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं.

2 month leave in Jawahar Navodaya Vidyalaya
जवाहर नवोदय विद्यालय में 2 महीने की छुट्टी

By

Published : Mar 19, 2020, 9:08 PM IST

बिलासपुरःचीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस अब भारत के लिए आफत बन गया है. कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के मामले देश में लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं.

सरकार भी कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक के बाद एक एहतियाती कदम उठा रही है. पहले स्कूल-कॉलेजों को बंद किया गया और अब परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं.

जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल अनूप यादव ने कहा कि करोना प्रभाव को देखते हुए बोर्ड की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दिए गए हैं. जवाहर विद्यालय की समिति के आदेशों के अनुसार सभी बच्चों को उनके अभिभावकों के साथ अपने घर रहने की सलाह दी है.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि 2 महीने की छुट्टियां पहले मई और जून में होती थीं लेकिन इस बार 19 मार्च से 25 मई तक कर दिया है. वहीं, स्कूली छात्रों का कहना है कि परीक्षाएं चल रही थी, जो कि कोरोना की वजह से स्थगित कर दी गई है. अभिभावकों का कहना है कि हम सभी भारत सरकार व प्रदेश सरकार के आदेशों का पालन कर बच्चों को घर ले जा रहे हैं. ताकि इस वायरस से बचा जा सकें.

ये भी पढ़ेंःकोरोना वायरस के चलते शिमला पार्किंग स्थलों को किया सेनेटाइज, लोगों को किया जा रहा जागरूक

ABOUT THE AUTHOR

...view details