हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कजाकिस्तान में आयोजित 16वीं कनिष्ठ एशियन महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने जीता स्वर्ण

7 से 14 मार्च तक कजाकिस्तान के अलमाटी में सम्पन्न हुई 16वीं कनिष्ठ एशियन महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए सभी टीमों को पछाड़ कर स्वर्ण पदक हासिल किया व देश का नाम रोशन किया. खास बात है कि बिलासपुर के बेटी व मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी प्रियंका ठाकुर ने भारतीय टीम की कप्तानी की.

Junior Asian Womens Handball Competition
डिजाइन फोटो.

By

Published : Mar 17, 2022, 6:05 PM IST

बिलासपुर: मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की खिलाड़ियों ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. इस बार ये इतिहास नर्सरी की कनिष्ठ महिला खिलाड़ियों ने रचा है. गत 7 से 14 मार्च तक कजाकिस्तान के अलमाटी में सम्पन्न हुई 16वीं कनिष्ठ एशियन महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए सभी टीमों को पछाड़ कर स्वर्ण पदक हासिल किया व देश का नाम रोशन किया.

खास बात है कि बिलासपुर के बेटी व मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी प्रियंका ठाकुर ने भारतीय टीम की कप्तानी की. प्रियंका ठाकुर ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया. इसी के साथ नर्सरी की 4 अन्य खिलाड़ियों भावना शर्मा, चेतना (गोलकिप्पर), संजना व जस्सी भी टीम की सदस्य रही.

इस सभी खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय कनिष्ठ महिला टीम ने 16वीं ऐशियन कनिष्ठ महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर इतिहास रच दिया. ध्यान रहे कि इस ऐतिहासिक जीत के पीछे मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की संचालिका व कोच स्नेहलता का भरपूर योगदान है.

गौर हो कि इस प्रतियोगिता को जीत भारतीय कनिष्ठ महिला टीम ने वर्ल्ड प्रतियोगिता के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है. अलमाटी से स्वर्ण पदक जीत कर भारत लौटी टीम का दिल्ली एयरपोर्ट पर भारतीय हैंडबॉल संघ द्वारा भव्य स्वागत किया गया.

स्वागत कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि भारतीय ओलम्पिक्स संघ के महासचिव राजीव मेहता, वरिष्ठ उपप्रधान अनिल खन्ना ,कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पांडे, भारतीय हैंडबॉल संघ के महासचिव तेजराज सिंह विशेष अतिथि के रुप मे शिरकत की.

मुख्यतिथि राजीव मेहता ने कहा कि मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की संचालिका व कोच स्नेहलता के प्रयासों से यह जीत सम्भव हो पाई है क्योंकि खिलाड़ियों को खेल की बारीकियां सिखाती है. वहीं स्नेहकता ने कहा कि वह टीम की जीत व टीम की जीत में विशेष योगदान देने वाली अपनी खिलाड़ियों से बहुत खुश है व उन्होंने अपनी खिलाड़ियों प्रियंका ठाकुर, भावना शर्मा, जस्सी, चेतना व संजना को बधाई दी है.

हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष भरत साहनी, जगदीश ठाकुर, कर्ण चन्देल, एस एस चौहान, आई आर शर्मा, के आर रत्न, जयपाल ने मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की संचालिका व कोच स्नेहलता, भारतीय टीम की कप्तान प्रियंका ठाकुर, भावना शर्मा, चेतना, जस्सी व संजना को बधाई दी है.

16वीं ऐशियन कनिष्ठ महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की खिलाड़ियों कप्तान प्रियंका ठाकुर को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ राईट विंग, भावना शर्मा को प्रतियोगिता कस सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी व सर्वश्रेष्ठ सेंटर बैक व चेतना को सर्वश्रेष्ठ गोलकिप्पर घोषित किया गया.

ये भी पढ़ें-पंचायत चौकीदारों के लिए बनेगी नीति: सीएम जयराम ठाकुर

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details