हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर : हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की खस्ताहाल सड़क, कांग्रेस ने प्रशासन से की ये मांग

बिलासपुर में नगर परिषद वार्ड नंबर-दस हाउसिंग बोर्ड की मुख्य सड़क की हालत खस्ता होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव संदीप सांख्यान ने जिला प्रशासन और हाउसिंग बोर्ड की बिलासपुर शाखा से इस मामले का समाधान करने की मांग की है.

Housing board colony road
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की सड़क

By

Published : Nov 13, 2020, 1:29 PM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर में नगर परिषद वार्ड नंबर-दस हाउसिंग बोर्ड की मुख्य सड़क की हालत खस्ता होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यह हाउसिंग बोर्ड की मुख्य सड़क है और यहां पर रहने वाली करीब 1500 से 1800 लोगों को बिलासपुर शहर के मुख्यधारा से जोड़ती है, जो दूसरी तरफ ऊपरी चंगर क्षेत्र को भी जोड़ती है.

जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव संदीप सांख्यान ने बताया कि अभी कुछ दिनों पहले ही यहां पर एक निजी कंपनी ने ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का काम शुरू किया था. ऑप्टिकल फाइबर बिछाने के नियमों के तहत इस निजी कंपनी को अपनी ऑप्टिकल फाइबर बिछाने से पहले नगर परिषद के वार्ड नंबर-दस और हाउसिंग बोर्ड की सड़क उखाड़ने से पहले सड़क डैमेज के पैसे संबंधित विभाग के पास जमा करवाने होते हैं. निजी कंपनी ने सड़क भी उखाड़ दी है और ऑप्टिकल फाइबर भी बिछा दी है लेकिन सड़क को सिर्फ कच्ची मिट्टी से ढक दिया गया है जिसके कारण सड़क पर उठने वाली धूल मिट्टी से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

हैरानी की बात यह है कि साथ में लगती नाले के ऊपर लोहे की जाली बिछाई गई थी. उसको भी वहां से हटाकर बड़े बेतरतीब ढंग से रखा गया है. जिससे वहां से आने जाने वाले वाहनों का टायर नाले में जाने से चालक को हादसे का शिकार होना पड़ता है. इसके साथ ही चालक को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है.

ऐसी कितनी ऑप्टिकल फाइबर और बिछनी है, जिसके कारण सड़कों को उखाड़ना पड़ेगा. संदीप सांख्यान ने कहा कि विकासात्मक प्रक्रिया के विरोध में नहीं हूं, लेकिन यह जिम्मेदारी तो तय की जानी चाहिए कि अगर एक तरफ यह सड़क उखाड़ी जाती है, तो दूसरी तरफ ठीक उसी ढंग से उस सड़क को ठीक भी किया जाना चाहिए.

संदीप सांख्यान ने जिला प्रशासन और हाउसिंग बोर्ड की बिलासपुर शाखा से इस मामले का समाधान करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि उखड़ी गई सड़क को तुरंत सामान्य रूप में ठीक करवाया जाए ताकि हाउसिंग बोर्ड के लोगों को धूल-मिट्टी से निजात मिल सकें और वहां के वाहन चालकों को किसी भी तरह की असुविधा न झेलनी पड़े.

बिलासपुर में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की सड़क तंग है. यहां पर दो वाहनों की आवाजाही मुश्किल से हो पाती है. वहीं, इस सड़क की व्यवस्था को सुचारू रूप न देने के लिए जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों को सड़क ठीक करवाने के निर्देश दिए जाएं ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ें-चाइना का 'दिवाला' निकालेगी ये दिवाली! इस बार सिर्फ स्वदेशी...नो चाइनीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details