बिलासपुर: जिला बिलासपुर में नगर परिषद वार्ड नंबर-दस हाउसिंग बोर्ड की मुख्य सड़क की हालत खस्ता होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यह हाउसिंग बोर्ड की मुख्य सड़क है और यहां पर रहने वाली करीब 1500 से 1800 लोगों को बिलासपुर शहर के मुख्यधारा से जोड़ती है, जो दूसरी तरफ ऊपरी चंगर क्षेत्र को भी जोड़ती है.
जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव संदीप सांख्यान ने बताया कि अभी कुछ दिनों पहले ही यहां पर एक निजी कंपनी ने ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का काम शुरू किया था. ऑप्टिकल फाइबर बिछाने के नियमों के तहत इस निजी कंपनी को अपनी ऑप्टिकल फाइबर बिछाने से पहले नगर परिषद के वार्ड नंबर-दस और हाउसिंग बोर्ड की सड़क उखाड़ने से पहले सड़क डैमेज के पैसे संबंधित विभाग के पास जमा करवाने होते हैं. निजी कंपनी ने सड़क भी उखाड़ दी है और ऑप्टिकल फाइबर भी बिछा दी है लेकिन सड़क को सिर्फ कच्ची मिट्टी से ढक दिया गया है जिसके कारण सड़क पर उठने वाली धूल मिट्टी से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
हैरानी की बात यह है कि साथ में लगती नाले के ऊपर लोहे की जाली बिछाई गई थी. उसको भी वहां से हटाकर बड़े बेतरतीब ढंग से रखा गया है. जिससे वहां से आने जाने वाले वाहनों का टायर नाले में जाने से चालक को हादसे का शिकार होना पड़ता है. इसके साथ ही चालक को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है.