बिलासपुर:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने अपने राजनीति भविष्य में एक बात हमेशा देखी है कि जो भी ऊंचा बोलता है, वह वापस कभी विधानसभा में लौटकर नहीं आया. इस समय कांग्रेस के नेता ऊंचे व चिल्लाकर भाजपा सरकार की बुराइयों में लगे हुए हैं, लेकिन उनकी बौखलाहट इतनी है कि अब उनको जनता भी सुनना पसंद (CM Jairam attacks on congress ) नहीं कर रही है.
सीएम जयराम ठाकुर ने क्षेत्र के कांग्रेस नेता पर झूठे बयान जारी कर क्षेत्र के लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में बाघछाल पुल शीघ्र बनकर तैयार होगा और पूरे प्रदेश के लिए मील पत्थर साबित होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया है और आने वाले चुनाव (Himachal Assembly Elections 2022) में प्रदेश की जनता कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब देगी.
कांग्रेस पर सीएम का आरोप: सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रदेश में नियमित दौरे और राज्य के प्रति उनके स्नेह को कांग्रेस नेता पचा नहीं पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को बिलासपुर का एम्स समर्पित करने के लिए प्रधानमंत्री शीघ्र ही राज्य का दौरा करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi Himachal Tour) के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP National President Jagat Prakash Nadda) और केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Union Minister Anurag Singh Thakur) भी आएंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता में भाजपा के प्रति पूर्ण विश्वास है क्योंकि वे जानते हैं कि केंद्र और राज्य में डबल इंजन सरकारें विकास की गति को निर्बाध रूप से सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण हैं.
वहीं, इसके साथ ही सीएम जयराम ने देश और प्रदेश में बेरोजगारी के लिए कांग्रेस पार्टी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि कांग्रेस की खराब नीतियों के कारण आज युवा रोजगार के संकट का सामना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा व्यय किए गए 400 करोड़ रुपये की तुलना में वर्तमान प्रदेश सरकार जरूरतमंदों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान करने पर 1300 करोड़ रुपये से अधिक व्यय कर रही है. उन्होंने राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता अब सार्वजनिक रूप से दावा कर रहे हैं कि राज्य में सत्ता में आने के बाद वे इन योजनाओं को बंद कर देंगे.