हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर में PM के स्वछता अभियान पर लग रहा दाग, लगे कूडे़ के ढेर

स्थानीय लोगों ने बताया कि शहर में लंबे समय से कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, लेकिन नगर-परिषद द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. साथ ही बरसात का मौसम शुरू होते ही डेंगू जैसी बीमारी फैलने का डर रहता है और बदबू की वजह से रास्ते से गुजरना मुश्किल हो जाता है.

garbage

By

Published : Jul 13, 2019, 2:23 PM IST

बिलासपुर: पीएम मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वछता अभियान की जिला में पोल खुलती नजर आ रही है. दरअसल सब्जी मंडी और मीट मार्किट पर जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि शहर में लंबे समय से कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, लेकिन नगर-परिषद द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. साथ ही बरसात का मौसम शुरू होते ही डेंगू जैसी बीमारी फैलने का डर रहता है और बदबू की वजह से रास्ते से गुजरना मुश्किल हो जाता है.

जानकारी देते स्थानीय निवासी

नगर-परिषद की कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया ने बताया कि गंदगी के पीछे सब्जी मंडी के दुकानदार और स्थानीय जनता दोषी है. उन्होंने बताया कि गंदगी की समस्या से निजात पाने के लिए पूरे इलाके में छह फिट लंबी वायर फेन्स लगाए जाएगे. साथ ही जो गंदगी करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details