हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर में बस किराया पूरा लेने के बावजूद यात्रियों को उतारा जा रहा 3 किलोमीटर पीछे - बिलासपुर न्यूज

श्री नैना देवी में श्रद्धालुओं एवं यात्रीयों से पूरा किराया लेने के बावजूद उन्हें गंतव्य से 3 किलोमीटर पीछे ही उतारा जा रहा है. कोई श्रद्धालु या स्थानीय लोग इस बस में सफर करते हैं. उनसे किराया पूरा वसूल किया जा रहा है, लेकिन लोगों को 3 किलोमीटर पीछे घवंडल चौक पर ही उतार दिया जाता है और फिर वहां से टैक्सी के माध्यम से श्रद्धालु मंदिर तक पहुंचते है.

Devotees are upset due to HRTC Bus Service is not available in Shri Naina Devi bus stop
फोटो

By

Published : Sep 29, 2020, 6:43 PM IST

बिलासपुरः श्री नैना देवी में श्रद्धालुओं एवं यात्रीयों से पूरा किराया लेने के बावजूद उन्हें गंतव्य से 3 किलोमीटर पीछे ही उतारा जा रहा है. ऐसा प्राइवेट बस सेवा के द्वारा नहीं बल्कि एचआरटीसी बिलासपुर की बस सेवा की ओर से किया जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

लोगों की शिकायत के बाद मीडिया ने मौके पर जाकर देखा तो पता चला कि बिलासपुर से नंगल से जाने वाली बस श्री नैना देवी के मुख्य बस अड्डा पर पहुंचती ही नहीं है.

जो भी श्रद्धालु या स्थानीय लोग इस बस में सफर करते हैं. उनसे किराया पूरा वसूल किया जा रहा हैं, लेकिन लोगों को 3 किलोमीटर पीछे घवंडल चौक पर ही उतार दिया जाता है और फिर वहां से टैक्सी के माध्यम से श्रद्धालु मंदिर तक पहुंचते है.

सवारियों का कहना है कि उन्हें पैदल मुख्य बस अड्डा से घवांडल चौक तक बस पकड़ने के लिए पहुंचना पड़ता है. समय तो बर्बाद होता ही है, साथ में किराया भी पूरा लिया जा रहा है. जिस कारण उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं, इस बारे में बस कंडक्टर ने बताया कि वे कुछ ही दिनों से इस रूट पर आ रहा हैं, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन जब चालक से पूछा गया तो उसने कहा कि कंडक्टर इसके बारे में बताएगा. बस चालक और परिचालक दोनों ने ही इस बात का जवाब देने से पल्ला झाड़ दिया.

इस दौरान बस अड्डा अधिकारी किशोरी लाल ने बताया कि ये मामला उनके ध्यान में लाया गया है. क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद बस सेवा को प्रशासन ने रोक दिया गया था, लेकिन फिर से बस सेवा को श्री नैना देवी के लिए सुचारू कर दी जाएगा. ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ेंःकरसोग गैस एजेंसी में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं कराने पर बंद हो सकता है कनेक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details