बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री नैना देवी जी और श्री आनंदपुर साहिब को जोड़ने वाली मुख्य सड़क श्री नैना देवी बस अड्डा के समीप बड़े मोड़ के पास बरसात के कारण धंस गई. सड़क पर बड़ी बड़ी दरारें आ गई हैं. ज्यों ज्यों बरसात होती जा रही है सड़क धंसती जा रही है. हालांकि लोक निर्माण विभाग के द्वारा एक तरफा यातायात बहाल किया गया है.
सड़क के नीचे होटल और रिहायशी मकानों को भी खतरा बना हुआ है. जैसे-जैसे बरसात होती जा रही है यह सड़क धंसती जा रही है. बिलासपुर के श्री नैना देवी क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात से लोक निर्माण विभाग का अब तक लगभग 3 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. श्रद्धालुओं और पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसे लेकर लोक निर्माण विभाग ने सड़क के किनारे पत्थर लगाकर एक तरफा आवाजाही के लिए सड़क बहाल कर दी है.