हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

श्री नैना देवी अड्डे के समीप धंसी सड़क, मकानों के साथ होटल के लिए पैदा हुआ खतरा

हिमाचल प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री नैना देवी जी और श्री आनंदपुर साहिब को जोड़ने वाली मुख्य सड़क श्री नैना देवी बस अड्डा के समीप बड़े मोड़ के पास बरसात के कारण धंस गई. सड़क के नीचे होटल और रिहायशी मकानों को भी खतरा बना हुआ है. जैसे जैसे बरसात होती जा रही है यह सड़क धंसती जा रही है. बिलासपुर के श्री नैना देवी क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात से लोक निर्माण विभाग का अब तक लगभग 3 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है.

Cracks on the road near Shri Naina Devi Bus Stand
फोटो.

By

Published : Aug 26, 2021, 1:09 PM IST

Updated : Aug 26, 2021, 3:38 PM IST

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री नैना देवी जी और श्री आनंदपुर साहिब को जोड़ने वाली मुख्य सड़क श्री नैना देवी बस अड्डा के समीप बड़े मोड़ के पास बरसात के कारण धंस गई. सड़क पर बड़ी बड़ी दरारें आ गई हैं. ज्यों ज्यों बरसात होती जा रही है सड़क धंसती जा रही है. हालांकि लोक निर्माण विभाग के द्वारा एक तरफा यातायात बहाल किया गया है.

सड़क के नीचे होटल और रिहायशी मकानों को भी खतरा बना हुआ है. जैसे-जैसे बरसात होती जा रही है यह सड़क धंसती जा रही है. बिलासपुर के श्री नैना देवी क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात से लोक निर्माण विभाग का अब तक लगभग 3 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. श्रद्धालुओं और पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसे लेकर लोक निर्माण विभाग ने सड़क के किनारे पत्थर लगाकर एक तरफा आवाजाही के लिए सड़क बहाल कर दी है.

वीडियो.

लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राकेश कुमार का कहना है कि यहां सड़क के किनारे लगभग 100 मीटर तक जमीन धंस गई है. जिस कारण सड़क टूट गई है जिसके चलते नीचे की तरफ होटल और रिहायशी मकानों को भी खतरा बना हुआ है. इसकी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है. लोक निर्माण विभाग के अधिकारी शीघ्र इस सड़क का मुआयना करने वाले हैं, ताकि किसी प्रकार का जान माल का नुकसान ना हो.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से श्री नैना देवी क्षेत्र में भारी बरसात हो रही है. 22 अगस्त को श्री नैना देवी में शिमला के बाद सबसे जायदा बारिश दर्ज हुई. मौसम विभाग के अनुसार शिमला में 64 मिलीमीटर और श्री नैना देवी जी 47 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई.

ये भी पढ़ें: आफत की बारिश! मंडी-पंडोह मार्ग पर भूस्खलन, चंडीगढ़-मनाली NH पर आवाजाही प्रभावित

Last Updated : Aug 26, 2021, 3:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details