हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना मामले आने पर घुमारवीं और झंडूता कंटेनमेंट जोन घोषित, 7 गांव सील

बिलासपुर उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने बताया कि जिला में तीन नए मामले सामने आने के बाद घुमारवीं और झंडूता को कंटेनमेंट जोन में डाला गया है. साथ ही सात गांवों को सील किया गया है. यहां पर जरूरी सामान लोगों तक पहुंचाने के लिए विशेष कमेटी का भी गठन किया गया है.

covid  19:- Ghumarwin and Jhanduta village seized, declared  containment  zone
बिलासपुर उपायुक्त राजेश्वर गोयल

By

Published : May 26, 2020, 11:12 PM IST

बिलासपुरः जिला में बीते सोमवार को कोरोना के तीन मामले सामने आने पर घुमारवीं व झंडूता विस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. यह अधिसूचना उपायुक्त बिलासपुर कार्यालय से दी गई है. साथ ही इन दो विस क्षेत्रों में सात गांवों को सील किया गया है. जिनमें घुमारवीं एक व झंडूता के छः गांव शामिल है. यहां पर जरूरतमंद सामान पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने एक डिलीवरी कमेटी का भी गठन किया है. यह कमेटी लोगों को जरूरतमंद सामान उपलब्ध करवाएगी.

गौर रहे कि बीते दिन बिलासपुर में कोरोना के मामले सामने आने के बाद अब जिला में कुल 11 मामले पॉजिटिव हो चुके हैं. जिनमें से चार व्यक्ति बिलासपुर जिला व सात बाहरी जिला व राज्यों के है. साथ ही इनमें से दो व्यक्ति बाहरी राज्यों के ठीक भी हो चुके हैं, जिनकी रिपोर्ट अभी हाल ही में नेगेटिव भी आई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस प्रशासन ने इन सात गांवों को पूरी तरह से सीज किया गया है.

यहां पर किसी भी व्यक्ति के आने व जाने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है. साथ ही कोई व्यक्ति यहां पर नियमों की उल्लंघना करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उधर, बिलासपुर उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने बताया कि जिला में तीन नए मामले सामने आने के बाद घुमारवीं और झंडूता को कंटेनमेंट जोन में डाला गया है. साथ ही सात गांवों को सील किया गया है. यहां पर जरूरी सामान लोगों तक पहुंचाने के लिए विशेष कमेटी का भी गठन किया गया है.

ये भी पढ़ेंःलॉकडाउन में सोलन प्रशासन की मुहिम 'सभी को मिले अन्न', जरूरतमंदों पर 2 करोड़ किया खर्च

ABOUT THE AUTHOR

...view details