हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

लुहणू मैदान में CM की चार मंत्रियों के साथ हुई गुफ्तगू, चर्चाओं का बाजार गर्म

बिलासपुर में सीएम जयराम ठाकुर ने मंत्री सहित पार्टी प्रदेशाध्यक्ष के साथ रैली स्थल एक किनारे पर गुफ्तगू की. इससे चर्चाओं बाजार तब गर्म हो गया है. इस बातचीत में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, प्रदेश महामंत्री पवन राणा, खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग शामिल रहे.

CM jairam thakur talks
CM jairam thakur talks

By

Published : Nov 20, 2020, 7:10 PM IST

Updated : Nov 20, 2020, 7:20 PM IST

बिलासपुरःजिलाबिलासपुर में चर्चाओं बाजार तब गर्म हो गया जब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंत्री सहित पार्टी प्रदेशाध्यक्ष को रैली स्थल से लेकर दूर गुफ्तगू की. रैली स्थल का जायजा लेने के पहुंचे मुख्यमंत्री ने कुछ देर बाद भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, प्रदेश महामंत्री पवन राणा, खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग को रैली स्थल के कोने में जाकर लंबी बातचीत की.

अकेले में काफी देर तक चली इस लंबी बातचीत से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. बता दें कि शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिलासपुर पहुंच रहे हैं. ऐसे में कई प्रदेश के मुद्दे भी हो सकते हैं, जिनको लेकर मुख्यमंत्री नड्डा से बातचीत करेंगे. ऐसे में रणनीति तैयार करने के लिए कम समय में मुख्यमंत्री ने बहुत कुछ विशेष बातें अकेले में इन मंत्रियों के साथ की. ये माना जा रहा है.

वीडियो.

बता दें कि अभी हाल में हिमाचल की राजनीति में गर्म हुआ मुद्दा हिमाचल प्रदेश सेंट्रल यूनिवर्सिटी का है. एक ही मंच पर हिमाचल के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री द्वारा एक दूसरे पर टिका-टिप्पणी करके हिमाचल की राजनीति गर्मा गई है. सेंटर यूनिवर्सिटी काम रफ्तार न पकड़ने के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर खूब जुबानीं हमला बोला.

ऐसे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शालिनता के साथ केंद्रीय मंत्री के गुस्से का जबाव भी दिया है. ऐसे में हिमाचल से ही संबंध रखने दो मुख्यमंत्री सहित केंद्रीय मंत्रियों द्वारा हुई इस जुबानी हमले से हिमाचल की राजनीति में एक नया मोड़ आ गया है. वहीं, इस सारे मसले को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जेपी नड्डा से भी चर्चा कर सकते हैं.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से अकेले में बातचीत करने वाले राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग, प्रदेश महामंत्री पवन राणा, सदर विधायक सुभाष ठाकुर शामिल रहे.

ये भी पढ़ें-26 नवंबर को ट्रेड यूनियन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल, सरकार से उठा रहे ये मांग

Last Updated : Nov 20, 2020, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details