हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

भाजपा ने कांग्रेस पर लगाए दोहरे मापदंड के आरोप, कहा- खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे

By

Published : Jun 2, 2019, 1:09 PM IST

रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस व विपक्षी दलों का दोहरा मापदंड हैं, लेकिन देश की जनता सब जानती है. जिस तरह से नरेंद्र मोदी को लोगों ने पसंद किया है उससे उनके विकास कार्यों पर मुहर लगी है.

randheer sharma's statement on Congress

बिलासपुरः भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कांग्रेसी नेताओं के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेसी नेता खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि जब वह चुनाव जीतते हैं तो कोई बात नहीं और जब भाजपा जीतती है तो कहते हैं कि ईवीएम मशीन में गड़बड़ी है.

रणधीर शर्मा, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जब पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव जीते तो उन्हें कोई गड़बड़ी ईवीएम में नजर नहीं आई और जब भाजपा ने पूर्ण बहुमत प्राप्त किया है तो उन्हें ईवीएम में गड़बड़ी नजर आ रही है. रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस व विपक्षी दलों का दोहरा मापदंड हैं, लेकिन देश की जनता सब जानती है. जिस तरह से नरेंद्र मोदी को लोगों ने पसंद किया है उससे उनके विकास कार्यों पर मुहर लगी है.

रणधीर शर्मा, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका जताई थी और कहा था कि कांग्रेस का जो हाल हुआ है वो हमने कभी नहीं सोचा था. इललिए ये नतीजे शक के दायरे में हैं.

पढ़ेंः अंतिम सांसे गिन रहा सोलन का पुराना टूरिज्म भवन, खतरे के साए में जी रहे कई परिवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details