बिलासपुर: बिलासपुर पुलिस प्रशासन ने उपायुक्त को महिला थाना की जमीन के लिए एक पत्र लिखा है. पत्र में पुलिस प्रशासन ने उपायुक्त से महिला थाना की जमीन पुलिस प्रशासन के नाम करने की मांग की है. दरअसल पुलिस प्रशासन ने सदर महिला थाना के साथ ही तीन बीद्या जमीन चयन की है, जिसको लेकर प्रशासन ने उपायुक्त से ये लैंड पुलिस प्रशासन के नाम करने की बात रखी हैं.
निजी भवन में चल रहा महिला थाना
2012 से सदर महिला थाना नगर के निहाल सेक्टर में एक निजी भवन में चल रहा है. इस भवन में कोई भी आधुनिक सुविधा नहीं है. ऐसे में तमाम सुविधाओं की कमी खलने के कारण पुलिस प्रशासन अब अलग जगह पर महिला थाना बनाने की कार्ययोजना तैयार कर रहा है और पूरा खाका भी पुलिस प्रशासन ने तैयार कर लिया है. प्रशासन को इंतजार सिर्फ जमीन ट्रांसफर का है.
आधुनिक तकनीक से होगा लैस
पुलिस प्रवक्ता संजय शर्मा ने बताया कि जगह टांसफर होने के बाद तीन बीद्या जमीन पर महिला थाना बनाया जाएगा, जो पूरे तरह से आधुनिक तकनीक से लैस होगा. उन्होंने बताया कि इस थाना में पार्किग, वेटिंग एरिया, कॉन्फ्रेंस हॉल, वूमन रेस्ट हाउस, रिकार्ड रूम, लाॅकअप रूप, सहित 10 कमरे उपलब्ध होगें. साथ ही कहा कि इसके लिए पूरा मास्टर प्लान तैयार कर लिया है, जैसे ही जमीन पुलिस प्रशासन के नाम होती है. वैसे ही कार्य भी शुरू करवा दिया जाएगा.
डीएसपी ने दी जानकारी
डीएसपी ने बताया कि लंबे समय से सदर महिला थाना निजी भवन में चल रहा है, जिसके चलते कई बार पुलिस प्रशासन को कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि वहीं,अगर ये जमीन पुलिस प्रशासन के नाम हो जाती है, तो सदर महिला थाना पूरी तरह से आधुनिक तकनीक से लैस होगा.
ये भी पढ़ें:शिमलाः रिज मैदान पर गणतंत्र दिवस व हिमाचल दिवस समारोह की परेड का अभ्यास शुरू