बिलासपुर:बरमाणा के तहत दली के समीप नाले में मिले अज्ञात शव के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. हत्या के इस मामले में मृतक की पहचान राम राज यादव (36) निवासी पुत्र राज बहादुर निवासी नई बस्ती अलमासपुर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है.
परिजनों ने की मृतक की पहचान
मृतक की पहचान उसके परिजनों ने की है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है. मृतक रामराज यादव की गुमशुदगी का मामला पुलिस थाना न्यू मंडी मुजफ्फरनगर में 1 फरवरी 2021 को दर्ज हुआ था. इस संदर्भ में उत्तर प्रदेश पुलिस ने मोहम्मद आदिल (21) निवासी जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश और फरहा उर्फ तम्मन्ना(20) निवासी नवाबगंज बरेली उत्तर प्रदेश को थाना में पूछताछ के लिए बुलाया था.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
शव के संदर्भ में पत्राचार करके शक के आधार पर उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गौर रहे कि गुरुवार को थाना बरमाणा के तहत बल्ही झलेड़ा में किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी थी ढांक के नीचे शव पड़ा है. तफ्तीश पर पाया गया कि मृतक के दोनो हाथ बंधे हुए थे, जिस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन की शुरू की थी.
मामले में जांच जारी
सूत्र बताते हैं कि दोनों आरोपियों आदिल व फरहा ने राम राज यादव को 28 व 29 जनवरी 2021 की रात को कंदरौर से शिमला हाईवे पर दली के समीप मौत के घाट उतार दिया था. मृतक के हाथ बांधकर खाई में फेंक दिया था. हत्या करने के बाद दोनों उत्तर प्रदेश भाग गए थे. प्रथम दृश्टया में यह मामला अवैध संबंधों के शक से जुड़ा लग रहा था, लेकिन अभी पुलिस जांच में इस मामले में और खुलासे होंगे. मृतक का पोस्टमार्टम हमीरपुर में होगा. पुलिस ने बड़ी तत्परता से मामले को सुझलाने में कामयाबी हासिल की है.
ये भी पढ़ेंः-NCC एयर स्क्वाड्रन जुबैदा पहुंची घर, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत