बिलासपुर: जिला में शनिवार को आईजीएमसी से आई रिपोर्ट के मुताबिक 39 नए कोरोना पाॅजिटिव मामले सामने आए हैं. इन मामलों में एक घुमारवीं, एक झंडूता और 37 एम्स में कार्यरत मजदूर शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा तेज की जा रही सैंपलिंग के बाद कोविड-19 के ये केस सामने आए हैं. एक साथ इतने मामले आने से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है.
गौरतलब है कि जिला में कोरोना के मामले अब बढ़ना शुरू हो गए हैं, जिसमें से अभी तक सबसे अधिक मामले एम्स साइट में कार्यरत मजदूरों के हैं, क्योंकि यहां पर सैकड़ों की तादाद में बाहरी राज्यों से मजदूर वापस आए हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने संदिग्धता के आधार पर अधिकतर मजदूरों के कोरोना टेस्ट करना शुरू कर दिए हैं. क्षेत्र में 127 कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं, जिसमें से 131 लोग कोरोना की जंग जीत कर वापस घर जा चुके हैं.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रकाश दडोच ने बताया कि जिला में रोज कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, जिसके चलते कोविड केयर सेंटर चांदपुर में मरीजों को रखना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में विभाग ने निर्णय लिया है कि अब वो जिला में दो और नए कोविड केयर सेंटर स्थपित करने जा रहे हैं, जिसमें से एक एक बिनौला व दूसरा शाहतलाई में बनेगा. उन्होंने कहा कि ये सेंटर दो दिन के भीतर शुरू कर दिए जाएंगे, ताकि कोरोना से पीड़ित मरीजों को शिफ्ट करके उनका इलाज किया जा सके.
सीएमओ डाॅ. प्रकाश दडोच ने बताया कि एक साथ 39 मामले सामने आना चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि लोगों से ज्यादा से ज्यादा कोविड-19 के सैंपल लिए जा रहे हैं और पीड़ित मरीजों को कोविड केयर सेंटर चांदपुर में शिफ्ट किया जा रहा है, ताकि उनका इलाज किया जा सके.
ये भी पढ़ें:मंडी में भारी बारिश से ढहा मकान, परिवार हुआ बेघर