सुंदरनगरः हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामले सरकार और प्रशसान के लिए चिंता का विषय बनते जा रहे है. प्रदेश में कोरोना के 164 मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर मंडी जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.
कोरोना वायरस को लेकर शुक्रवार को सुंदरनगर से कुल 15 लोगों के सैंपल जांच के लिए लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेजे गए. इन सैंपलों की रिपोर्ट कल शनिवार को आएगी.
जानकारी देते हुए एसएमओ सुंदरनगर चमन सिंह ठाकुर ने कहा कि शुक्रवार को सुंदरनगर शहर के अंतर्गत कुल 15 कोविड-19 सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इन सैंपलों में से 3 सुंदरनगर शहर के कोविड-19 नोडल अधिकारी डॉ. सुनीश शर्मा और अन्य 12 सैंपल स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टेस्टिंग वैन के माध्यम से डॉ. अभिषेक शर्मा व डॉ. नितिन की टीम ने विभिन्न स्थानों पर जाकर क्वारंटाइन में रह रहे लोगों से इक्ट्ठा किए है.
सुंदरनगर में लिए लोगों के कोरोना सैंपल डॉ. चमन ठाकुर ने कहा कि इन सैंपलों में से 4 सैंपल नेरचौक के रत्ती की कोविड-19 पॉजिटिव आई महिला अशोका रानी के नजदीकी संपर्क में आए हुए लोगों के एहतिहात तौर पर लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सैंपलों को टेस्टिंग के लिए लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेज दिया गया है. जहां पर सभी लिए गए 15 सेंपलों की जांच की जाएगी और शनिवार को इन सेंपलों की रिपोर्ट आ जाएगी. डॉ. चमन ठाकुर कहा कि अन्य सैंपलों को एहतिहात तौर पर लिया गया है.
ये भी पढ़ें:मां की हिम्मत से चल रही बेटे की सांसें, कोरोना संकट में जिंदगी बचाने के लिए लगाई मदद की गुहार