धर्मशाला: शुक्रवार को जिला कांगड़ा में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए थे. वहीं आज सुबह जिला कांगड़ा को एक राहत की खबर मिली जब कोरोना पॉजिटिव एक मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई. वहीं, अब इस मरीज को घर भेज दिया जाएगा. वहां पर उसे 7 दिन तक घर पर आइसोलेशन में रहना होगा.
बता दें कि टांडा अस्पताल में तैनात डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं, अब डॉक्टर की रिपोर्ट निगेटिव आई है. अब डॉक्टर को होम आइसोलेशन में 7 दिन रहना होगा. सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है.
गौरतलब है कि जिला कांगड़ा में अब कुल कोरोना मरीज 43 हैं. वहीं, 13 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि1 व्यक्ति की मौत हो गई है. इसके अलावा 29 कोरोना मरीजों का उपचार चल रहा है. कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन लोगों से बार बार घर पर रहकर सुरक्षित रहने की अपील कर रहा है. साथ ही लोग उचित दूरी के नियम का भी पालन करें.