हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / briefs

कांगड़ा को राहत, कोरोना संक्रमित डॉक्टर की रिपोर्ट आई निगेटिव

जिला कांगड़ा में कोरोना पॉजिटिव एक मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं, अब इस मरीज को घर भेज दिया जाएगा, जहां उसे 7 दिन तक घर पर आइसोलेशन में रहना होगा. बता दें कि टांडा अस्पताल में तैनात डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं, अब डॉक्टर की रिपोर्ट निगेटिव आई है. बता दें कि कांगड़ा में एक व्यक्ति की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है.

kangra corona news
कांगड़ा कोरोना न्यूज

By

Published : May 23, 2020, 9:00 AM IST

धर्मशाला: शुक्रवार को जिला कांगड़ा में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए थे. वहीं आज सुबह जिला कांगड़ा को एक राहत की खबर मिली जब कोरोना पॉजिटिव एक मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई. वहीं, अब इस मरीज को घर भेज दिया जाएगा. वहां पर उसे 7 दिन तक घर पर आइसोलेशन में रहना होगा.

बता दें कि टांडा अस्पताल में तैनात डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं, अब डॉक्टर की रिपोर्ट निगेटिव आई है. अब डॉक्टर को होम आइसोलेशन में 7 दिन रहना होगा. सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है.

गौरतलब है कि जिला कांगड़ा में अब कुल कोरोना मरीज 43 हैं. वहीं, 13 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि1 व्यक्ति की मौत हो गई है. इसके अलावा 29 कोरोना मरीजों का उपचार चल रहा है. कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन लोगों से बार बार घर पर रहकर सुरक्षित रहने की अपील कर रहा है. साथ ही लोग उचित दूरी के नियम का भी पालन करें.

राज्य में अब तक 35680 लोगों को निगरानी में रखा गया है. इनमें से 24769 लोग अभी भी निगरानी में हैं और 10911 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है. राज्य में अब तक 24256 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है. 59 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. जबकि चार लोग हिमाचल से बाहर चले गए हैं.

बता दें कि बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को एहतियात के तौर पर 14 दिनों तक इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटरों में रखा जा रहा है. जहां पर स्वास्थ्य विभाग लगातार इनकी जांच कर रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित के मामले बढ़ते जा रहे है. इसको लेकर प्रशासन लोगों को किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने दे रहा है. बाहर से आए लोगों को सख्ती से क्वारंटाइन नियमों का पालन करवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:कांगड़ा में 2 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, मुंबई और दिल्ली की ट्रैवल हिस्ट्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details