हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

फरीदाबाद की सम्मोहन करने वाली 'डेथ वैली'! जिसने सैकड़ों लोगों को मौत की नींद सुला दिया

By

Published : Jun 23, 2019, 12:19 AM IST

फरीदाबाद: अरावली पर्वतों की श्रृंखला करीब 692 वर्ग किलोमीटर में फैली हुई है. इस श्रृंखला में कई झीलें भी हैं. जिनमें से एक झील को मौत की झील यानी 'डेथ वैली' कहा जाता है. इस झील के बारे में अब तक शायद आपने सिर्फ सुना ही होगा, लेकिन आज ईटीवी भारत पर हम आपको उस खूनी झील को दिखाएंगे भी और बताएंगे भी कि क्यों इस झील को खूनी झील कहा जाता है. तस्वीरों में यह झील आपको जितनी शांत और सुंदर दिखाई दे रही है. इस झील का इतिहास उतना ही खतरनाक है. साफ पानी को देखकर आपका भी मन गोते लगाने को कर जाएगा, लेकिन कहा जाता है कि आज तक अगर कोई अन्जान शख्स इस पानी में गया तो वो कभी वापस नहीं आया. पर्वतों के बीच बनी इस खूनी झील तक पहुंचना इतना आसान नहीं है. इस झील तक पहुंचने के लिए आपको जंगल और बेहद दुर्गम रास्ते को पार करना पड़ेगा. इसके लिए कई अड़चनें भी आएंगी. शुरुआती नजर में आपको सब कुछ सामान्य लगेगा. झील में भरा पानी आपको अपनी ओर आकर्षित भी करेगा. आप अपने आपको झील के पानी में जाने से नहीं रोक पाएंगे. क्योंकि झील का पानी एकदम साफ होता है, लेकिन झील के पानी में जाने के बाद सब कुछ एकदम से असामान्य हो जाता है. साफ दिखने वाला पानी आपकी जिंदगी छीन सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details