नूंह में सड़क हादसा, संतुलन बिगड़ने के कार गड्ढे में गिरी, चार घायल - नूंह में सड़क हादसा
नूंह: राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए पर पॉलिटेक्निक कॉलेज मालब के पास बारातियों की ब्रेजा कार डंपर से बचाव लेते समय अनियंत्रित (road accident in nuh) हो गई. जिसमें सवार 4 बारातियों को चोट आने की खबर है. गनीमत रही कि गाड़ी में लगे एयर बैग ने बारातियों की जान बचाई, वर्ना इस खूनी मार्ग पर एक बड़ा सड़क हादसा हो सकता था. हादसे में अनियंत्रित होकर ब्रेजा कार सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी, जिससे गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.