पलवल में खस्ता हाल में पड़े हैं रैन बसेरे, फुटपाथ पर सोने को मजबूर हैं बेघर - पलवल में रैन बसेरों का खस्ता हाल
पलवल में गरीब और बेघरों के लिए बनाए गए रैन बसेरे खस्ता हालत में हैं. ना कोई अधिकारी इनकी सुध ले रहा है और ना ही लोगों को इनके बारे में जानकारी है. किसी धर्मशाला में रजाई नहीं है तो किसी में रात में ताला लटक जाता है. अधिकारियों की अनदेखी के चलते गरीबों को फुटपाथों पर ही रात काटनी पड़ती है.