Rain In Nuh: नूंह में बारिश से मौसम हुआ सुहावना, किसानों के खिले चेहरे
नूंह: भीषण गर्मी का प्रकोप (nuh weather updates) सह रहे लोगों को वीरवार को बारिश की वजह से राहत मिली. फिरोजपुर झिरका क्षेत्र में वीरवार को झमाझम बारिश (rain in nuh) हुई. जिससे लोगों को गर्मी से निजात तो मिली है बल्कि किसानों को भी फायदा हुआ.