कोरोना से जंग में पलड़ा गांव ने खोला दिल, विकास कोष से दिया 21 करोड़ का डोनेशन - हरियाणा कोरोना राहत कोष
गुरुग्राम: कोरोना महामारी के इस दौर में सभी ने किसी ना किसी जरिए मदद के हाथ आगे बढ़ाएं हैं. ऐसे ही गुरुग्राम की पलड़ा गांव ने 21 करोड़ रुपये हरियाणा कोरोना राहत कोष में दान दिए. पलड़ा गांव की सरपंच मुनेश देवी ने मंगलवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को इस राशि का चेक सौंपा. वहीं मुख्यमंत्री ने भी इस योगदान के लिए ग्राम पंचायत पलड़ा की सराहना की.