नूंह पर बरसात ने किया बड़ा एहसान, बिन मौसम की बारिश से खिले किसानों के चेहरे! - नूंह में बरसात
नूंह में सिंचाई के संसाधनों के सामने मजबूर किसान के खेतों में बारिश की बूंदे आसमन से अमृत की तरह बरसी हैं. बरसात ज्यादा तो नहीं हुई, लेकिन सूबे में सरसों उत्पादन में दूसरा स्थान रखने वाले नूंह जिले के किसानों को ये बारिश लाखों का फायदा पहुंचा गई.