फरीदाबाद में चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बची चालक की जान - ETV BHARAT HARYANA
फरीदाबाद सेक्टर 22 इलाके में शुक्रवार देर शाम चलती कार में अचानक आग लग गई (MOVING CAR CAUGHT FIRE IN FARIDABAD). गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. चालक की जान बाल-बाल बची. दरअसल राह चलते एक राहगीर ने कार चालक को कार में आग लगने की सूचना समय रहते दे दी थी जिसके कारण समय रहते कार चालक गाड़ी को साइड लगाकर उतर गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता (FIRE INCIDENT IN FARIDABAD) था. बता दें, कार जलने से कार मालिक को भारी नुकसान पहुंचा है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से कार से आग बुझाई गई. फिलहाल कार में आग कैसे लगी इन कारणों का पता लगाया जा रहा है.