सरकार के 'मास्टर' प्लान से लोहारू के आढ़ती नाराज, जानें क्यों फसल खरीदी से किया इनकार - लोहारू आढ़ती फसल खरीद
कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए हरियाणा में मंडियों की जगह परचेज सेंटर पर सरकार की ओर से फसल खरीदी जाएगी. लेकिन भिवानी के आढ़तियों ने फसल खरीद को लेकर कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. आढ़तियों ने सरकार द्वारा बनाई गई अस्थाई कच्ची मंडियों में जाने से साफ-साफ इंकार कर दिया है. जानें क्या है वजह?