खोरी गांव तोडफोड़ मामले में नया मोड़, ये लोग बोले- हम तो दिल्ली के हैं, हमारे घर क्यों तोड़े जा रहे - खोरी गांव दिल्ली बॉर्डर विवाद
फरीदाबाद: दिल्ली और हरियाणा सीमा पर बसे खोरी गांव तोड़फोड़ मामले में नया मोड़ सामने आया है. खोरी गांव के कुछ लोगों का कहना है कि वो हरियाणा के निवासी है ही नहीं तो उनके घर हरियाणा सरकार कैसे तोड़ सकती है. उनका दावा है कि वो दिल्ली सीमा में आते हैं और दिल्ली के निवासी हैं.