बल्लभगढ़: निजी कंपनी में लगी भीषण आग, वक्त रहते ऐसे बचाई कर्मचारियों ने जान - Haryana News In Hindi
फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के सेक्टर 6 में मंगलवार को शॉर्ट सर्किट के चलते एक निजी कंपनी में भयानक (fire in company ballabhgarh) आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते लाखों रुपये के उपकरण जलकर राख हो गए. आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची. करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. फिलहाल इस घटना में किसी भी जान माल नुकसान नहीं हुआ है. कंपनी के अंदर जैसे ही आग लगी सभी कर्मचारियों को कंपनी से बाहर आये. कंपनी में आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. बल्लभगढ़ पुलिस आग लगने का कारण पता कर रही है. कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी विजेंदर ने बताया कि वह मशीन पर काम कर रहे थे. तभी अचानक से शॉर्ट सर्किट हुआ और देखते ही देखते बनाए गए पैनल में में आग लग गई.